झज्जर जिला पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव : सरकार ने पुलिस आयुक्तालय का किया गठन, 3 डीसीपी होंगे तैनात

Font Size

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज झज्जर जिला में पुलिस की वर्तमान व्यवस्था में बदलाव करते हुए पुलिस आयुक्तालय ( पुलिस कमिश्नरेट  ) का गठन कर दिया है. अब यहाँ  जिला पुलिस प्रमुख के रूप में पुलिस अधीक्षक (एस पी ) की नियुक्ति नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति की जायेगी. पुलिस कमिश्नर आई जी स्तर के अधिकारी होंगे . इस आशय का आदेश गृह विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी किया गया है.  यह आदेश आज यानी 8 मार्च 2024 से ही लागू कर दिया गया है.

झज्जर में पुलिस व्यवस्था में बदलाव के लिहाज से प्रदेश सरकार ने पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ जिला झज्जर के लिए तीन डीसीपी स्तर के अधिकारी के पद और एक असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी का पद सृजित किया है।

इनके अलावा गृह विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से आज जारी आदेश में  पुलिस आयुक्तालय  के सुचारू संचालन व कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए  197 से अधिक अलग -अलग स्तर के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के पद सृजित करने को स्वीकृति दी है .

जिला झज्जर में गठित पुलिस आयुक्तालय व्यवस्था के लिए सृजित किये गए पद देखने के लिए करें क्लिक   :  Posts letter

You cannot copy content of this page