आजमगढ़: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आश्रर्यजनक तरीके से आज बसपा के ‘हाथी’ को धन खाने वाला और सपा की ‘साइकिल’ को फंसी तथा पंक्चर बताते हुए जनता से ‘हाथ’ का साथ देने की अपील की। किसान यात्रा के छठे दिन आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि ‘हाथी सब पैसा खा गया। हाथी को आपने मारकर भगा दिया, फिर आप साइकिल लाये। यह कह कर उन्होंने सबको चोका दिया कि अब साइकिल पांच साल से फंसी हुई है। वह हिल नहीं रही है। उसका टायर पंक्चर हो गया है।
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा साइकिल अब राशन कार्ड भी नहीं बनवा पा रही है। अब हाथ आप हाथ का साथ देने के बारे में सोचिये और फिर देखिये कि हम राशन के लिये क्या करते हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से दोस्ती जाहिर किये जाने के बाद राहुल ने सपा पर पहली बार ऐसा कटाक्ष किया है। उल्लेखनीय है की उत्तरप्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने पिछले दिनों राहुल को ‘बहुत अच्छा लड़का’ बताते हुए कहा था कि उन्हें ज्यादा समय तक उत्तर प्रदेश में रहना चाहिये। अगर ऐसा होगा तो उनसे उनकी दोस्ती हो जाएगी।