भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Font Size

नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चली है.  भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आज पार्टी के   195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे जबकि गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से ही चुनाव में उतरेंगे. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पत्रकार वार्ता में दी.

उन्होंने कहा कि गत 29 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. देर रात तक चली इस बैठक में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी सदस्य शामिल थे. उन्होंने  कहा कि 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में से 195 सीट्स पर चुनाव उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं. इस सूची में 34 केंद्रीय एंव राज्य मंत्रियों के नाम भी शामिल  हैं.

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान 2विनोद तावड़े ने कहा कि पिछले 1 दशक से निरंतरता के साथ विकास के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मंत्र के साथ एक सेवा की अद्भूत मिसाल देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर प्रस्तुत की है. उन्होंनेकहा कि इस बार भाजपा 370 जबकि एनडीए 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगा .

उनके अनुसार आज उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 26, मध्य प्रदेश 24 , गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम की 14 में से 11 , झारखंड से 11 , छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5 , जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3 ,अरूणाचल प्रदेश 2, गोवा से 1 , त्रिपुरा 1, अंडमान-निकोबार से 1 और दमन दीव से 1 सीट की घोषणा की गई .

भाजपा की आज जारी पहली लिस्मेंट में कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है. इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से लड़ेंगे  .

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से फिर उम्मीदवार बनाए गए हैं जबकि मंनोज तिवारी को भी पार्टी की तरफ से टिकट मिल गया है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा सीट से टिकट मिल गया है.

मथुरा सीट हेमा मालिनी को एक बार फिर बीजेपी ने मैदान में उतारा है.

पार्टी के तेजतर्रार नेता निशिकांत दुबे फिर गोड्डा सीट से चुनाव में उतारे गए हैं .

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा को खुंटी लोकसभा सीट से टिकट मिला है.

लोकसभा चुनाव के लिए आज जारी की गई  भाजपा की पहली लिस्ट में  34 केन्द्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों, 28 महिलाओं, 47 युवा उम्मीदवारों (50 साल से कम उम्र), 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है .

 

किस सीट से कौन लड़ेंगे चुनाव ?

 

वाराणसी- नरेंद्र मोदी
अंडमान और निकोबार द्वीप -बिष्णु पद रे
अरुणाचल पश्चिम -किरेन रिजिजू
अरुणाचल पूर्व -तापिर गाओ
करीमगंज -कृपानाथ मल्लाह
सिलचर -परिमल शुक्लाबैद्य
ऑटोनोमस जिला -अमर सिंग तिस्सो
गुवाहाटी -बिजुली कलिता मंधि
मंगलदोई- दिलीप सैकिया
तेजपुर -रंजिता दत्ता
नौगांव -सुरेश बोरा
कलियाबोर- कामाख्या प्रसाद तासा
जोरहाट -तोपोन कुमार गोगोई
डिब्रूगढ़ -सर्वानंद सोनोवाल
लखीमपुर -प्रधान बरुआ
सरगुजा -चिंतामणि महाराज
रायगढ़- राधेश्याम राठिया
जांजगीर -चंपा कमलेश जांगड़
कोरबा -सरोज पांडे
बिलासपुर -तोखन साहू
राजनंदगांव -संतोष पांडे
दुर्ग -विजय बघेल
रायपुर -बृजमोहन अग्रवाल
महासमुंद -रूप कुमारी चौधरी
बस्तर -महेश कश्यप
कांकेर -भोजराज नाग
दमन एवं दीव -लालूभाई पटेल
चांदनी चौक प्र-वीण खंडेलवाल
उत्तर पूर्वी दिल्ली-मनोज तिवारी
नई दिल्ली- बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली -कमलजीत सहरावत
दक्षिणी दिल्ली -रामवीर सिंह बिधूड़ी
उत्तर गोवा -श्रीपद येस्सो नाईक
कच्छ -विनोदभाई चावड़ा
बनासकांठा -रेखाबेन चौधरी
पाटण- भरतसिंह दाभी
गांधीनगर -अमित शाह
अहमदाबाद पश्चिम -दिनेशभाई मकवाना
राजकोट -परषोत्तम रुपाला
पोरबंदर -मनसुखभाई मंडाविया
जामनगर-पूनमबेन माडम
आणंद -मितेशभाई पटेल
खेड़ा -देवुसिंह चौहान
पंचमहल -राजपालसिंह जाधव
दाहोद -जसवंत सिंह भाभोर
भरूच -मनसुखभाई वसावा
बारडोली -प्रभुभाई नागरभाई वसावा
नवसारी -सीआर पाटिल
उधमपुर -जितेंद्र सिंह
जम्मू -जुगल किशोर शर्मा
राजमहल -ताला मरांडी
दुमका -सुनील सोरेन
गोड्डा -निशिकांत दुबे
कोडरमा- अन्नपूर्णा देवी
रांची- संजय सेठ
जमशेदपुर -विद्युत बरण महतो
सिंहभूम -गीता कोड़ा
खूंटी -अर्जुन मुंडा
लोहरदगा -समीर उरांव
पलामू विष्णु -दयाल राम
हजारीबाग- मनीष जयसवाल
कासरगोड -एम.एल. अश्विनी
कण्णूर -सी. रघुनाथ
वडकरा- प्रफुल्ल कृष्ण
कोजिक्कोड- एम.टी. रमेश
मलप्पुरम -अब्दुल सलाम
पोन्नानी -निवेदिता सुब्रमण्यन
पालक्कड -सी. कृष्णकुमार
त्रिशूर- सुरेश गोपी
अलपुझा -शोभा सुरेंद्रन
पत्तनमतिट्टा -अनिल. के. एंटी
अट्टिंगल -वी मुरलीधऱन
तिरुवनंतपुरम -राजीव चंद्रशेखर

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान 3

 

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान 4

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान 5

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान 6

You cannot copy content of this page