बजट में घोषणा : अब प्रदेश के सभी परिवारों को मिलेगा चिरायु आयुष्मान योजना का लाभ

Font Size

सुभाष चौधरी /The Public World 

चंडीगढ़ : हरियाणा में अब प्रदेश के सभी परिवारों को मिलेगा चिरायु आयुष्मान योजना का लाभ . यह घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वर्ष 2024-25  के लिए हरियाणा विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए की . उन्होंने कहा कि इस इस योजना का लाभ अब तक केवल 3 लाख रूपये की वार्षिक आय वाले 1500 रु प्रति वर्ष देकर उठा सकते थे जबकि अब इसका दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है .

इस बार के बजट में किये प्रावधान के तहत 3 लाख से 6 लाख रूपये प्रति वर्ष की आय वाले परिवार अब साल में 4000 रूपये जमा करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकेंगे जबकि 6 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक आय वाले परिवार को इसके लिए 5000 रूपये प्रति वर्ष देना होगा और उन्हें चिआयु आयुष्मान योजना में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा .

इनके अलावा का ऐलान किया है मुख्यमंत्री ने बजट में इस बार कई नई योजनायें शुरू करने का ऐलान किया है .

बजट में घोषणा : अब प्रदेश के सभी परिवारों को मिलेगा चिरायु आयुष्मान योजना का लाभ 2बजट में क्या हैं नई योजनायें : 

इस वर्ष के बजट में कोई नया कर प्रस्तावित नहीं है

शहीदों के परिवारों को अब एक रूपये की सहायता राशि डी जाएगी जबकि पहले यह  राशि 50 लाख रूपये थी

समय पर ऋण भुगतान नहीं करने वाले किसानों के लिए ख़ास घोषणा की गई .30 सितम्बर 2023 का लिया हुआ ऋण अगर 31 मई 2024 तक जमा करवाते हैं तो उस किसान का पूरा ब्याज माफ़ कर  दिया जाएगा . इससे किसानों के लिए दोबारा ऋण लेना होगा आसान

वर्ष 2024-25 में योगशालाओं सहित 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने हिसार, रोहतक, अंबाला और सोनीपत में 100 बिस्तरों वाले नए अस्पतालों और करनाल में 30 बिस्तरों वाले नए अस्पताल की स्थापना की मंजूरी दी है।

हरियाणा में ड्रोन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड स्थापित करने का प्रस्ताव है।

वर्ष 2024-25 के दौरान 9000 किलोमीटर सड़कों का सुधार करने का प्रस्ताव.
वर्ष 2024-25 के दौरान 300 किलोमीटर लंबी सड़कों को चौड़ा और सुदृढ़ करने का कार्य किया जाएगा।
वर्ष 2024-25 के दौरान 28 आर.ओ.बी., आर.यू.बी. व ब्रिज बनाने का काम प्रस्तावित है।
राज्य की अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों की चौपालों की मरम्मत के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास निधि से 100 करोड़ रुपये प्रदान करने का प्रस्ताव
निपुण हरियाणा मिशन में अब ग्रेड 4 और 5 को शामिल करके इसका विस्तार करने का प्रस्ताव
मुफ्त छात्र परिवहन सुरक्षा योजना का विस्तार प्रत्येक जिले के हर खण्ड तक किया जाएगा
बजट में हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना की घोषणा की
गरीब परिवारों को हरियाणारोडवेज की बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा।
मुफ्त यात्रा का लाभ 1 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले 22.89 लाख परिवारों को मिलेगा, जिनमें लगभग 84 लाख लोग शामिल है। योजना पर लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।
राज्य में 6 स्थानों पर 6 बॉटनिकल गार्डन विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया
तीन नए उत्कृष्टता केंद्र भी राज्य में स्थापित किए जाएंगे
वर्ष 2024-25 में गंभीर रूप से लवणीय और जल भराव वाली 62,000 एकड़ भूमि का सुधार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया

8 नए राजकीय पशु अस्पताल खोले जायेंगे जबकि 18 नए पशु औषधालय खोले जायेंगे

ग्रामीण क्षेत्रों व पंचायतों में होने वाले कार्यों के 25 लाख रूपये तक के ठेके बेरोजगार युवाओं को देने का निर्णय

वन मित्र योजना शूर करने का ऐलान

नए आई टी आई स्थापिते करने का ऐलान

युवाओं के लिए एक हजार नए हरित स्टोर खिले जायेंगे

सरकारी अनाज की दुकानों के लाइसेंस में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिलेगा

You cannot copy content of this page