दाता सिंह -खनोरी बॉर्डर पर किसानों ने सुरक्षाकर्मियों को घेर लिया, मिर्च पाउडर जला कर पथराव किया

Font Size

चंडीगढ़ :  किसान आंदोलन के दौरान आज प्रदर्शनकारियो ने दाता सिंह -खनोरी बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को घेर लिया और पुलिस नाके के चारो ओर बड़ी मात्रा में पराली डालकर उसमें मिर्च पाउडर डालकर आग लगा दी.  पुलिसकर्मियों पर भारी पथराव व भाले-गंडासी द्वारा हमला किया। इस हमले में लगभग 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जहरीले धुएं की वजह से नाके के आस पास के क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को सांस लेने में दिक्कत हुई तथा देखने में भारी परेशानी हुई।

यह जानकारी हरियाणा पुलिस की ए आई जी मनीषा चौधरी ने दी  . उन्होंने प्रदर्शनकारियों से  ऐसा ना करने की अपील की . उन्होंने कहा कि धुएं की वजह से विजिब्लिटी कम हो जाती है तथा पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास ना केवल बाधित होता है बल्कि दोनो पक्षो के लिए जोखिम बढ़ जाता है.  उन्होंने कहा कि आकस्मिक हादसा होने की संभावना बन जाती हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस प्रदर्शनकारियों से यह अपील करती है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें।

You cannot copy content of this page