झज्जर में राज्य शिक्षक शिक्षा उन्नत अध्ययन संस्थान के लिए 15 करोड़ की राशि जारी : मुख्यमंत्री

Font Size

नई दिल्ली, 21 फरवरी ; हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि झज्जर में राज्य शिक्षक शिक्षा उन्नत अध्ययन संस्थान के नये भवन के लिए जमीन ली जा चुकी है और भवन का डिजाइन अगस्त, 2023 में अप्रूवड किया जा चुका है। इसका निर्माण लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से 15 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
श्री मनोहर लाल ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शिक्षक शिक्षा उन्नत अध्ययन संस्थान पहले स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत था, फिर इस संस्थान को उच्चतर शिक्षा विभाग के अधीन ले लिया गया।

उन्होंने कहा कि पहले इस संस्थान को गुरुग्राम में शिफ्ट करने की भी मांग आई थी, लेकिन हमने निर्णय लिया कि झज्जर के संस्थान को शिफ्ट नहीं किया जाएगा, बल्कि गुरुग्राम में अलग से संस्थान स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र में भी राज्य शिक्षक शिक्षा उन्नत अध्ययन संस्थान बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक राज्य शिक्षक शिक्षा उन्नत अध्ययन संस्थान, झज्जर की मान्यता का विषय है, तो संस्थान की मान्यता पुनः प्राप्त कर ली जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के अनुसार इस संस्थान के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह सब प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।

You cannot copy content of this page