13 लाख रुपए की राशि बकाया होने पर विद्युत विभाग ने उतारे 7 ट्रांसफार्मर

Font Size

जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज : गुरुवार को स्थानीय विद्युत विभाग के द्वारा अधीक्षण अभियंता (पवस) डीग के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग की करीब 13 लाख रुपए की राशि बकाया होने पर कई गांवों से 7 ट्रांसफार्मर उतार लिए गए।

कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग कार्यालय जुरहरा जीतेश मीना ने बताया कि ग्राम ऐंचवाडा, कौतका, नगला चाहरा व ग्राम नौनेरा में उपभोक्ताओं पर विभाग की करीब 13 लाख रुपए की राशि बकाया चल रही थी जिसे उपभोक्ताओं के द्वारा जमा नहीं कराने पर गुरुवार को आधीक्षण अभियंता (पवस ) डीग के दिशा-निर्देशानुसार इन गांवों से कुल 7 ट्रांसफार्मर उतारे गए हैं। कार्यवाही टीम में मुख्य रूप से कनिष्ठ अभियंता कामां आफताब अंसारी, कनिष्ठ अभियंता जुरहरा जीतेश मीना, विभागीय कर्मचारी बलिप्रसाद, नरेश, बलराम, कपिलदेव, मुकेश आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page