नई दिल्ली : देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच खबर है कि संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है जिसका समापन 25 दिसंबर से पहले किये जाने की संभावना है. मिडिया की खबरों में बताया गया है कि शीतकालीन सत्र तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के ठीक बाद शुरू हो सकता है.
चर्चा है कि शीतकालीन सत्र में इस बार पिछले सत्र के दौरान लोकसभा में पेश तीन प्रमुख विधेयकों को पारित कराने पर विचार किया जा सकता है. तीनों विधेयकों को संसद की गृह मामलों की स्थायी समिति को विचार के लिए रेफर किया गया था जिस पर तैयार रिपोर्ट पर समिति ने मोहर लगा दी है.
दूसरी तरफ मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा एक अन्य प्रमुख विधेयक जिसका विपक्ष ने मानसून स्तर के दौरान प्रबल विरोध किया था को भी पारित करवाने की चर्चा जोरों पर है. इसको लेकर कई पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों ने भी विरोध जताया था . हालांकि इन सभी विधेयकों पर विपक्ष का विरोधी रवैया रहेगा इसकी प्रबल आशंका है.