गुडग़ांव, 29 अक्तूबर : गारमेंट एंड अलाइड वर्कर्स यूनियन के बैनर तले चेल्सी मिल्स की महिला श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के महासचिव अमरनाथ शर्मा का कहना है कि कंपनी प्रबंधन पिछले 5 वर्षों से लगातार श्रमिकों को परेशान करती आ रही है और महिला श्रमिकों को बिना वजह जबरदस्ती काम से निकाला जा रहा है।
इसको लेकर यूनियन ने श्रम विभाग में दर्जनों शिकायतें की हुई हैं, लेकिन ये शिकायतें आज भी लंबित पड़ी हैं। श्रम विभाग इन शिकायतों का निपटारा करने के प्रति उदासीन रवैय्या बनाए हुए है।
अमरनाथ शर्मा का कहना है कि यदि प्रबंधन कंपनी से निकाले गए श्रमिकों को तत्काल काम पर वापिस नहीं लेती तो यूनियन अपना आंदोलन और तेज कर देगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की ही होगी। महिला श्रमिक अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी करती दिखाई दी। वे अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां भी लिए हुए थी।