चौरासीपाल नहीं, प्रदेश के नेता थे धर्मबीर नागर : हुड्डा

Font Size

सभी समाज को आपस में जोडऩे का काम किया

फरीदाबाद, 1hudda-togaon-11 सिंतबर (निस): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जीवन और मरण सृष्टि का नियम है, जिसने जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है, कोई समय से पहले चला जाता है तो कोई इस जीवन में बेहतर कार्य करके जाता है, जिसे लोग सदैव याद रखते है। स्व. धर्मबीर नागर जी भी ऐसी एक शख्सियत थी, जिन्होंने अपने जीवनकाल में सर्व समाज के हित में कार्य लिए और वह केवल चौरासी पाल के प्रधान नहीं थे अपितु उन्होंने सभी समाज को आपस में जोडऩे का काम किया। श्री हुड्डा रविवार को तिगांव अनाज मण्डी में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जेपी नागर के पिता एवं चौरासीपाल के प्रधान व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. धर्मबीर नागर की श्रद्धांजलि सभा में आसपास के क्षेत्रों से आई मौजिज सरदारी को संबोधित कर रहे थे।
श्री हुड्डा ने धर्मबीर नागर जी को शत-शत नमन करते हुए कहा कि श्री नागर फरीदाबाद ही नहीं अपितु प्रदेश की विख्यात शख्सियतों में से एक है,धर्मबीर नागर जैसे हस्तियां कम ही जन्म लेती है इसलिए धर्मबीर नागर समूचे फरीदाबाद सहित प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगे और सदैव समाजहित के कार्याे के लिए याद रखे जाएंगे। इस मौके पर फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि जो आज हम देश की राजनीति में पहुंचे है, उसका श्रेय धर्मबीर नागर जी को जाता है। श्री नागर शुरू से ही कांग्रेस पार्टी के झंडे तले रहे और उसी झंडे में विदा हो गए इसलिए ऐसे महान आत्मा को सदैव हम याद रखेंगे। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने श्री नागर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि धर्मबीर नागर बेहतर इंसान के साथ-साथ समाजसेवक भी थे, उनके द्वारा समाज में दिए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता इसलिए परमात्मा उन्हें अपने चरणों में जगह दें और ऐसी दिव्य शक्ति को पुन: हमारे बीच किसी न किसी रूप में भेजें।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जे.पी. नागर, दिल्ली के पूर्व सांसद सज्जन कुमार, करनाल के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, पूर्वमंत्री कैप्टन अजय यादव, आगरा के पूर्व विधायक ओ.पी. जिंदल, पूर्वमंत्री महेंद्र प्रताप, तिगांव के विधायक ललित नागर, विधायक जाकिर हुसैन, विधायक उदयभान, विधायक टेकचंद शर्मा, मूलचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, राव दान सिंह, धर्मसिंह छोकर, पूर्व विधायक ब्रहमसिंह तंवर, तिगांव विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, यशपाल नागर, पूर्वमंत्री आफताब अहमद, अश्वनी त्रिखा, भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व विधायक हरिसिंह नलवा, सुभाष चौधरी, सुमित गौड़, योगेश गौड़, लखन सिंगला, बलजीत कौशिक, पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, जेपी अधाना एडवोकेट, सूरजपाल भूरा, हरि पटेल कोसी, सरपंच महीपाल आर्य, वरिष्ठ आप नेता रणवीर चंदीला,पप्पू सरपंच तिगांव, रिंकू जौड़ला तिगांव सरपंच, प्रताप पूर्व सरपंच तिगांव व बौहरे राजेश अधाना सहित चौरासीपाल की सरदारी, राजस्थान, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश से आए हजारों गणमान्य लोगों ने धर्मबीर नागर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Table of Contents

You cannot copy content of this page