नई दिल्ली : इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक बुधवार को आयोजित की गई. इस बैठक में 12 सदस्य दलों ने भाग लिया। समिति ने सर्वसम्मति से अपनी संयुक्त राजनीतिक रैलियाँ आयोजित करने का निर्णय लिया . बैठक में गठबंधन की पहली रैली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित करने का निर्णय लिया है.
यह जानकारी गठबंधन की प्रेसवार्ता में एनसीपी नेता शरद पवार और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दी . उन्होंने बाते कि समिति ने देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया। पहली आमसभा अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी. हम भाजपा शासन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे।
उन्होंने खुलासा किया कि सभी पार्टियां जाति जनगणना कराने का मुद्दा उठाने पर सहमत हुईं हैं । समन्वय समिति ने मीडिया के लिए गठित उप-समूह को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया जिनके शो में इंडिया गठबंधन की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों या प्कोरवक्ताओं को नहीं भेजेगी।
लोकसभा चुनाव में सीट साझा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर जल्द ही बैठक होगी .