सुभाष चौधरी /The Public World
नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी की नवगठित वर्किंग कमिटी की पहली बैठक आगामी 16 सितंबर को तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में आयोजित की जाएगी. पार्टी की एक्सटेंडेड वर्किंग कमिटी की बैठक 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह निर्णय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिया है. इसके साथ ही 17 सितंबर को हैदराबाद के पास, कांग्रेस पार्टी मेगा चुनावी रैली का आयोजन करेगी जिसमें पार्टी अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, सहित सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. श्री खरगे के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमिटी की यह पहली बैठक होगी.
यह जानकारी कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि मलिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की नवगठित वर्किंग कमेटी की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी. इसमें वर्किंग कमेटी के सभी परमानेंट सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे. दूसरी तरफ एक्सटेंडेड वर्किंग कमेटी की बैठक 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें परमानेंट सदस्य, विशेष आम्न्त्रतित सदस्यों के साथ-साथ सभी पीसीसी प्रेसिडेंट, सीएलपी लीडर और पार्टी के अन्य बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी 17 सितंबर को ही हैदराबाद के पास 1 मेगा चुनावी रैली आयोजित करेगी जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीएलपी लीडर और पीसीसी प्रेसिडेंट संबोधित करेंगे. इसके अलावा उसी दिन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य. पीसीसी प्रेसिडेंट और सीएलपी लीडर के रोड शो को हरी झंडी दिखाकर तेलंगाना राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से चुनाव प्रचार के लिए रवाना करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी 190 विधानसभा सीटों में यह यात्रा गुजरेगी और मतदाताओं के दरवाजे खटखटाएगी.
कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव ने बताया कि आगामी 18 सितंबर से तेलंगाना की सभी एसेंबली सीटों में अलग-अलग नेता अपनी सीटों के आवंटन के अनुसार डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क साधेंगे और तेलंगाना की वर्तमान टीआरएस सरकार के खिलाफ चार्ज सीट लोगों तक पहुंचाएंगे.
उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को होने वाले चुनावी कार्यक्रम के लिए पार्टी के सभी सांसदों को छूट दी जाएगी क्योंकि उस दिन से संसद का अधिवेशन शुरू होने वाला है.
के सी वेणुगोपाल ने यह भी बताया कि 17 सितंबर को होने वाली रैली में तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव की दृष्टि से कांग्रेस पार्टी राज्य के लोगों के लिए पांच गारंटी की घोषणा करेगी.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आगामी 7 सितंबर को कांग्रेस पार्टी देश के सभी राज्यों के सभी जिले में भारत जोड़ो यात्रा के वार्षिक समारोह के उपलक्ष में शाम को भारत जोड़ो यात्रा आयोजित करेगी. उन्होंने याद दिलाया कि 7 सितंबर 2022 को ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा के दौरान उन्होंने 136 दिनों में 4081 किलोमीटर की दूरी तय की थी. इसमें उन्होंने 12 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 75 जिले की सीमा में आने वाले 76 लोकसभा क्षेत्रों की यात्रा की थी और क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया था.