नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया : सदन की 5 बैठकें होंगी

Font Size

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. चौकाने वाली यह सूचना संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने गुरुवार (31 अगस्त) को एक्स पर साझा की है .  उन्होंने बताया है कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. इसमें सदन की 5 बैठकें होंगी.

खबर है कि संसद का यह विशेष सत्र नई संसद भवन में होगा. चर्चा है कि इस सत्र में सरकार 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश करेगी . प्रह्लाद जोशी ने लिखा कि अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं.

 

You cannot copy content of this page