गृह मंत्री अनिल विज ने जुम्मे की नमाज से पहले शांति बनाए रखने का आह्वान किया

Font Size

पुलिस गहराई से नूंह हिंसा की कर रही जांच, जो भी मास्टरमाइंड हिंसा के पीछे है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा : अनिल विज

चंडीगढ़, 04 अगस्त : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज जुम्मे की नमाज है और वह सभी से आह्वान करना चाहते हैं कि शांति को बनाए रखें और इसे बिगड़ने न दें। नूंह के चप्पे-चप्पे पर पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा कंपनियां लगी है और स्थिति नियंत्रण में है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि हमें शांति से रहना चाहिए, सोशल मीडिया पर उत्तेजनात्मक कोई पोस्ट नहीं डालनी चाहिए, हमने जांच समिति बनाई है जो एक-एक पोस्ट पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा मामले में पुलिस गहराई में जाकर जांच कर रही है। पकड़े गए आरोपियों का रिमांड लिया जाएगा और जो सूचनाएं मिलेंगी उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

नूंह हिंसा के पीछे जो भी मास्टरमाइंड है, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त लहजे में कहा कि एक बात तय है कि नूंह में हिंसा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा और जो भी मास्टरमाइंड इसके पीछे है उसे छोड़ा नहीं जाएगा। दंगाईयों ने आग लगाई, गोलियां चलाई, लाठियों से पीटा है और इस दौरान जाने भी गई है और जो भी इसके दोषी है उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह कानून है कि यदि कोई दंगाई प्रापर्टी को नुक्सान पहुंचाते हैं तो उसकी कीमत उन्हीं से वसूल की जाएगी।

You cannot copy content of this page