आर एस चौहान
गुरुग्राम : पुलिस लाईन्स, गुरूग्राम में रविवार को आगामी 29 जनवरी से हरियाणा प्रदेश में सम्भावित जाट आरक्षण को मद्देनजर रखते हुए किसी भी कानूनी विरूद्व भीड से निपटने के लिए विशेष पुलिस टीम जिनमें अल्फा कम्पनी, हरिणाणा महिला रैपिड ऐक्शन फोर्स (HRMAF) तथा जिला पूर्व, पश्चिम व दक्षिण, गुरूग्राम की Quick Reaction Teams (QRT) की माॅक ड्रिल कराई गई । इस मोक ड्रिल का सन्दीप खिरवार, पुलिस आयुक्त, गुरूग्राम द्वारा खुद जायजा लिया गया है।
माॅक ड्रिल के दौरान वाटर कैनन वाहन व वज्रा वाहन की भी वर्किंग कन्डीशन चैक कराई गई है। इस मौके पर सिमरदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, गुरूग्राम, अशोक बक्शी, पुलिस उपायुक्त, दक्षिण, गुरूग्राम, सुमीत कुमार, पुलिस उपायुक्त, पश्चिम, गुरूग्राम तथा जय सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, काननू एवं व्यवस्था, गुरूग्राम व अन्य पुलिस अधिकारी भी विशेष रूप से हाजिर रहे। जिनको सन्दीप खिरवार, पुलिस आयुक्त, गुरूग्राम द्वारा जाट आरक्षण गतिविधियों के दौरान गुरूग्राम जिले में पूर्ण रूप से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष रूप निर्देश दिये गये हैं. अगर जिले में कहीं पर भी कोई कानून व्यवस्था बिगाडने की कोशिश करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
इसके अतिरिक्त सभी संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त व प्रबन्धक थाना को पुलिस थाना में पुलिस फोर्स को Stand to रखने व इस बारे ब्रीफ करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं ताकि आवश्यकता पडने पर किसी भी कानून विरूद्व गतिविधी से सख्ती से निपटा जा सके व जिला में कानून एवं व्यवस्था कायम रहे।