24 नये राजकीय महाविद्यालयों को स्थापित करने का निर्णय : रामविलास
चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक ही दिन में राज्य के 16 नये राजकीय महाविद्यालयों की आधारशिला विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखेंगे और ऐसा पहली बार होगा जब इन सभी परियोजनाओं की आधारशिला एक साथ रखी जाएगी।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही हरियाणा के मुख्यमंत्री 16 नये राजकीय महाविद्यालयों की आधारशिला विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखेंगे, जिनमें मानेसर, जुंडला, कुरुक्षेत्र, कनीना, छिलरो, कालांवाली, मोहना, बिलासपुर, रादौर, बड़ौली, रायपुररानी, नचौली, मंडकौला, तरावड़ी, लोहारू और पुन्हाना शामिल हैं।
सरकार ने राज्य के सभी छात्रों के लिए उच्च शिक्षा को सुलभ करवाने के उद्देश्य से प्रदेश में कुल 24 नये राजकीय महाविद्यालयों को स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिनमें उपरोक्त 16 महाविद्यालय भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह महाविद्यालय जिला गुरुग्राम के मानेसर, कैथल के गुहला-चीका, हिसार के उकलाना, जींद के अलेवा, हिसार के उगलान, अम्बाला के शहजादपुर, करनाल के जुंडला, कुरुक्षेत्र, महेन्द्रगढ़ के कनीना, सोनीपत, महेन्द्रगढ़ के छिलरो, सिरसा के कालांवाली और रानियां, फरीदाबाद के मोहना, यमुनानगर के बिलासपुर और रादौर, पलवल के बड़ौली, पंचकूला के रायपुररानी, मंडकौला, फरीदाबाद के नाचौली, करनाल के तरावड़ी, नूंह के पुन्हाना, फतेहाबाद के भूना और भिवानी के लौहारू में स्थापित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन महाविद्यालयों में से कन्याओं के लिए विशेष महाविद्यालय भी खोले जाएंगे, जिनमें पुन्हाना, गुहला-चीका, सोनीपत, जुंडला, शहजादपुर, कुरुक्षेत्र, कनीना और लोहारू शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छ: राजकीय महाविद्यालयों के भवनों का निर्माण कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है, जिनमें गुहला-चीका, अलेवा, उगलान, शहजादपुर, सोनीपत और उकलाना शामिल हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि असंध राजकीय महाविद्यालय के भवन की आधारशिला, गुरुग्राम के जाटौली-हेली मंडी, रेवाड़ी के कावंली और यमुनानगर के छछरौली के राजकीय महाविद्यालय के अतिरिक्त भवन और कक्षाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन महाविद्यालयों के भवनों के निर्माण को लेकर खर्च की जाने वाली प्रत्येक राशि 12 करोड़ रुपये से लेकर 19 करोड़ रुपये के बीच होगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं के लिए भूमि का चयन या स्थानांतरण जैसी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और ई-लाचिंग के लिए सभी व्यवस्थाएं करना शुरू कर दिया गया है तथा इसका ट्रायल रन आगामी 23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार है जब सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए इन सभी परियोजनाओं की आधारशिला विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन महाविद्यालयों के खुलने से समाज के सभी वर्गों के छात्रों विशेषकर लड़कियों को लाभ मिलेगा।