– जिलाधीश ने सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को थाना वाइज कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए आदेश
गुरुग्राम , 2 अगस्त। जिला गुरुग्राम में निरन्तर सामान्य हो रहे हालातों के बीच जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने शान्ति व कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए जिला में 20 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इन वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-2 क्षेत्र में थाना वाइज कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अमित कुमार गोदारा को थाना सदर व विकास मलिक को थाना डीएलएफ, जीएमडीए के सहायक अभियंता जगदीश चंद्र को थाना ईस्ट, सुजान सिंह को थाना सिटी, इसी प्रकार नगर निगम गुरुग्राम के सहायक अभियंता मनोज कुमार को थाना ओल्ड व नरेंद्र सुहाग को थाना उद्योग विहार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ सतपाल को थाना पालम विहार, नगर निगम गुरुग्राम के सहायक अभियंता आरके मोंगिया को थाना वेस्ट व हरि प्रकाश को थाना सोहना, नवीन धनखड़ को थाना मानेसर, नगर पालिका पटौदी के सचिव विपिन कुमार को थाना पटौदी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता भीम को थाना सेक्टर 56, नगर निगम गुरुग्राम के सहायक अभियंता अनिल को थाना बिलासपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।
इस प्रकार फरुखनगर नगर पालिका सचिव नरेश कुमार को थाना फर्रूखनगर, पंचायती राज के एसडीओ संजय सिंह को थाना पटौदी, नगर निगम मानेसर के सहायक अभियंता विपिन को थाना खेड़की दोला, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मानेसर के एसडीओ गौरव दहिया को थाना आईएमटी मानेसर, नगर परिषद सोहना के एमई धीरज को थाना सिटी सोहना व पंचायती राज सोहना के एसडीओ अजय शर्मा को थाना सदर सोहना, पॉल्युशन नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर संदीप सिंह को थाना भोंडसी व नगर निगम गुरुग्राम के एक्सईएन विशाल गर्ग को थाना बादशाहपुर सहित जीएमडीए के एक्सईएन अभिनव वर्मा को पुलिस मुख्यालय गुरुग्राम में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।