Font Size
तैयारियों की समीक्षा बैठक में बोले आरएसएस के प्रांत प्रचारक
एकत्रित हुए सैकड़ों बुद्धिजीवियों ने रखे अपने-अपने विचार
गुरुग्राम : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुधीर कुमार ने दावा किया है कि दो फरवरी को गुडग़ांव के लेजरवैली पार्क में लगने वाला हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला वास्तव में दुनिया के सामने भारत दर्शन होगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के दुनिया में बड़े बड़े सेवा प्रकल्प चल रहे हैं, लेकिन जिन्हें दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाना आज समय की मांग भी है। हरियाणा में पहली बार हो रहा यह मेला दुनिया को भारत की सभ्यता और संस्कृति की झलक पेश करेगा।
प्रांत प्रचारक रविवार को गुडग़ांव के सेक्टर नौ स्थित सिद्धेश्वर स्कूल में आयोजित हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेले की समीक्षा बैठक में अतिथि के रूप में बोल रहे थे। संघ के उत्तरक्षेत्र के सह प्रचारक बनवीर, हरियाणा के सह प्रांत प्रचारक विजय कुमार, मेला कमेटी के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने भी मेला कमेटी के पदाधिकारियों को मेले के बेहतर आयोजन के लिए कुछ विशेष दिशा निर्देश दिए।
प्रांत प्रचारक ने कहा कि चार दिन तक चलने वाले इस मेले में दर्जनों कार्यक्रम ऐसे होंगे, जो केवल भारतीय परम्परा और सभ्यता की प्रस्तुति करेंगे और इसमें स्कूल के विद्यार्थियों से लेकर शिक्षक, अभिभावक और समाज का हर वर्ग हिस्सा लेगा। मातृ पितृ वंदन हमारी संस्कृति रही है, जिसे धीरे धीरे पाश्चात्य संस्कृति के प्रचार-प्रसार के कारण युवा भूलते जा रहे हैं, लेकिन हिंदु स्प्रीच्युल एंड सर्विस फेयर ऐसा मंच बनेगा, जो खोए हुए संस्कारों को फिर से समाज में स्थापित करेगा।
लगभग तीन घंटे तक इस बैठक में मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में आए मेले कीर जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश भर के शिक्षाविद्, उद्योगपति, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता सहित सैंकड़ों बुद्धिजीवी लोगों ने बताया कि मेले में क्या-क्या प्रस्तुत होने वाला है और किस तरह से इस मेले में खाने से लेकर अन्य व्यवस्था रहेगी।
बैठक में लगभग एक हजार से अधिक मेला कमेटी से जुड़े सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर कुछ को नई जिम्मेदारियां दी गई तो कुछ को रह गई खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। मेला कमेटी के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल को कमेटी के सचिव विनोद कुमार, सह सचिव एंव मुख्यमंत्री के सलाहकार योगेन्द्र मलिक आदि ने भी मेले की पूरी रूप रेखा बताई। योगेन्द्र ने बताया कि मेले में सैकड़ों साधुओं, सैनिकों, शिक्षाविदें, समाजिक हस्तियों के अलावा फिल्म और खेल जगत से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।