गुरुग्राम पुलिस ने चलाया “नशा मुक्त भारत” जागरूकता अभियान : नशे के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी

Font Size

गुरुग्राम : पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के निर्देशन में गुरुग्राम पुलिस की ओर से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर “नशा मुक्त भारत” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष जागरूकता अभियान/पखवाड़ा को 12 जून से ही आरम्भ किया गया जो 26 जून तक चलेगा। इस अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस ने आज जिला में विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी और उन्हें इसके कुप्रभावों के बारे में जागरूक किया।

गुरुग्राम पुलिस ने चलाया "नशा मुक्त भारत" जागरूकता अभियान : नशे के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी 2

आम लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से इस विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज गुरुग्राम जिले की सभी चारों पुलिस जोनों के सभी डीसीपी, एसीपी , थाना प्रभारियों व पुलिस चौकी इंचार्जों की देखरेख में पुलिस टीमों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए ।

 

इन कार्यक्रमों में आम लोगों को आमंत्रित किया गया जिसमें विशेष तौर पर युवाओं को भी आमंत्रित किया गया था . पुलिस अधिकारियों ने नशा मुक्ति से सम्बन्धित विडियो क्लिप दिखाकर और वॉल प्रिंटिंग/पोस्टर्स के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव/दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी और युवाओं को जागरूक किया।गुरुग्राम पुलिस ने चलाया "नशा मुक्त भारत" जागरूकता अभियान : नशे के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी 3

 

पुलिस थाना सैक्टर-40 की टीम ने गांव कन्हई में, थाना सैक्टर-56 की पुलिस टीम ने हॉन्गकॉन्ग बाजार में, थाना सुशान्त लोक की पुलिस टीम ने हरिजन कॉलोनी में, पुलिस थाना सैक्टर-29 की पुलिस टीम ने इफ्को चौक पे, पुलिस थाना सदर की पुलिस टीम ने गुरुद्वारा मार्केट झाड़सा में, पुलिस चौकी सैक्टर-93 की पुलिस टीम ने सैक्टर-89 में, थाना सिविल लाईन्स की पुलिस टीम ने 32 माईल स्टोन में, पुलिस चौकी धनकोट की पुलिस टीम ने अडानी ऑयस्टर सैक्टर-102 में, पुलिस चौकी सैक्टर-4 की पुलिस टीम ने कम्यूनिटी सेन्टर सैक्टर-4 में, थाना IMT मानेसर की पुलिस टीम ने बॉस चौक व अलियर चौक पर, थाना सैक्टर-37 की पुलिस टीम ने गाँव खांडसा में, पुलिस थाना मानेसर की पुलिस टीम ने खेड़की व बघनकी में, थाना पटौदी की पुलिस टीम ने अनाज मंडी हेली मंडी पटौदी तथा थाना बिलासपुर की पुलिस टीम ने बिनौला टेरी शॉप में नशे के दुष्प्रभाव/दुष्परिणाम और नशे की लत से ग्रस्त लोगों के पुनर्वास व नशा मुक्ति को लेकर विस्तृत चर्चा की . इस सम्बन्ध में पुलिस और सरकार की ओर से उठाये गए कदमों की जानकारी दी गई जबकि कानूनी पहलुओं पर भी बात की .गुरुग्राम पुलिस ने चलाया "नशा मुक्त भारत" जागरूकता अभियान : नशे के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी 4

यह जागरूकता अभियान 26 जून तक नियमित व प्रभावी रूप से चलाया जाएगा।

You cannot copy content of this page