गुरुग्राम: 18 अप्रैल : स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स को मंगलवार को सेक्टर-5 पुलिस थाना का भ्रमण करवाया गया । अतुल कटारिया स्कूल, गुरुग्राम के स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट्स (SPC) ने “Know Your Police Thana” की थीम/प्रोग्राम के तहत पुलिस थाना सेक्टर-5 गुरूग्राम का 17 अप्रैल को में भ्रमण किया। इस दौरान थाना में आए बच्चों ने पुलिस थाना की कार्यप्रणाली आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
थाना के कर्मचारियों ने स्टूडेंट को पुलिस थाना की कार्यशैली और जीमेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी . उन्होंने बताया कि किन-किन माध्यमों से कोई भी व्यक्ति पुलिस सहायता प्राप्त कर सकता है तथा शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस उस शिकायत पर कैसे कार्यवाही करती है।
इसके अतिरिक्त कैडेट्स को बताया गया कि पुलिस किस प्रकार कानून के प्रावधानों के अनुसार कार्य करते हुए अपराधी/आरोपी को न्यायपालिका के समक्ष प्रस्तुत करके उन्हें सजा दिलाती है। पुलिस सदैव सेवा, सुरक्षा व सहयोग को आधार बनाकर (24X7) जनता की सेवा में तत्पर है।