– डीसी निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, हरियाणा सरकार ने खेलों में नई प्रतिभाओं को तैयार करने के लिए पंचकूला में स्थापित किया खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
– गुरूग्राम में बैडमिंटन, बॉक्सिंग औऱ एथलेटिक्स में सेलेक्शन के लिए होंगे ट्रायल
गुरुग्राम, 04 अप्रैल। हरियाणा सरकार द्वारा पदक लाओ-पदक बढ़ाओ के ध्येय पर आगे बढ़ते हुए खेल जगत की नवोदित प्रतिभाओं में निखार लाने व आगे बढ़ने के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहें है। इसी कड़ी में पंचकूला में खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित किया गया है। इस सेंटर में बैडमिंटन, बॉक्सिंग और एथलेटिक्स खेलों को शामिल किया गया है।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चयन के लिए गुरूग्राम सहित राज्य के विभिन्न जिलों में ट्रायल भी लिए जा रहे हैं। ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का विशेषज्ञों द्वारा चयन किया जाएगा। इसके बारे में खेल विभाग, हरियाणा की वेबसाइट www.haryanasports.gov.in से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ट्रायल में वहीं खिलाड़ी भाग लेंगे जिनकी आयु पहली अप्रैल 2023 को 14 से 23 वर्ष के बीच हो।
गुरूग्राम में यहां होंगे ट्रायल
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी संधु बाला ने खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए गुरुग्राम जिला में होने वाले ट्रायल की जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स के लिए सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में 6 अप्रैल को और बॉक्सिंग के लिए 8 अप्रैल को ट्रायल लिया जाएगा। वहीं बैडमिंटन के लिए सेक्टर 34 स्थित आईसमैस बैडमिंटन एकेडमी में 6 अप्रैल को ट्रायल लिया जाएगा। इस विषय में अधिक जानकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।