उगा हो सुरुजदेव भईल अर्घ्य के बेरिया, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी मुख्य आकर्षण
मोतिहारी/पटना: बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठपूजा मंगलवार को सभी छठ व्रतियों ने उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर चार दिवसीय छठ पर्व का समापन किया। इसके पहले सोमवार को सभी छठव्रतधारियों ने शाम के समय अस्ताचंलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्ध्य दिया था। वही अपनी आस्था को प्रकट करते पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट ने बिहार के गंगा तट पर 20 फीट ऊंची भगवान सूर्य की विशालकाय प्रतिमा उकेर कर अपनी भक्ति भावना प्रकट की। यह कलाकृति दो दिन तक सभी छठ व्रतियों के बिच आकर्षण का केंद्र रहा। बालू से बनी भगवान भास्कर को लोग नमन करते हुए अपने सेलफोन में सेल्फी भी ले रहे थे। बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ऐसे ही देश प्रदेश में हुए घटनाओं व ज्वलंत विषयों साहित सभी अवसरों पर अपनी विशेष कला का प्रदर्शन कर लोगों में नया संदेश देते रहते हैं। मौके पर उपस्थित हजारों छठ व्रतियों और आम लोगों ने बालू से बनी भगवान भास्कर की कलाकृति को प्रणाम करते रेत कलाकार मधुरेंद्र को बधाई भी दी।