गुरुग्राम, 13 मार्च : इक्वेस्ट्रीअन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल शो जंपिंग प्रतियोगिता के ग्रेड थ्री लेवल में गुरुग्राम के शशांक सिंह कटारिया ने अपने घोड़े आला बोन ह्यूर पर जीत की गोल्ड मेडल की हैट्रिक बनाकर इतिहास रच दिया। दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर मचा धूम दी और लगा मेडल्स की झड़ी लगा दी। आज प्रतियोगिता के तीसरे दिन एक बार फिर जहां अपने घोड़े आला बोन ह्यूर पर सवार शशांक सिंह कटारिया ने घुड़सवारी का बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड जीता, वहीं अपने दूसरे घोड़े रेनरो ए एक्रोबैट पर ब्रोंज मेडल जीतने में सफलता हासिल की और अपनी टीम को सिल्वर मेडल दिलाया। प्रतियोगिता देश भर से 25 मँझे हुए बेहतरीन घुड़सवारों ने भाग लिया जिनमे देश भर के विख्यात इक्वेस्ट्रीयन क्लब्स , आर्मी के 61 कैवेलरी , रिमाउंट वेटरनरी कोर , आर्म्ड सर्विस कोर , राजस्थान पुलिस , पंजाब पुलिस , बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के प्रतिभागी शामिल थे। इन सभी में शशांक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी सफलता के लिए श्रेय अपने घोड़ों , गुरुजनों , अपने कोच ऑनरेरी कैप्टेन सुनील कुमार एवं अपने परिवारजनो को दिया है। शशांक का ये कहना है कि उनकी अच्छी घुड़सवारी और जीत में सबसे बड़ा हाथ उनके अस्तबल स्टाफ का है, जो पूरे दिल से उनके घोड़ों की देख रेख करते हैं । इनके चेहरों पर आयी मुस्कान शशांक सिंह कटारिया के लिये सबसे बड़ा तगमा है । अच्छी सोच रखने वाले शशांक सिंह कटारिया के लक्ष्य है कि वह घुड़सवारी में अपने राज्य और देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें । आज की ग्रेड थ्री शो जंपिंग की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—-
व्यक्तिगत गोल्ड – शशांक सिंह कटारिया घोड़ा आला बोन ह्यूर
व्यक्तिगत सिल्वर – कविता स्वीटेंस घोड़ा जलेस्ट्रा एल
व्यक्तिगत ब्रोंज – शशांक सिंह कटारिया घोड़ा रेनरो अदायर अक्रोबाट
टीम मेडल्स के लिये क्वालीफाईड दो टीम्स –
टीम गोल्ड
कविता स्विटेंस ( Apeejay Satya group )
मेजर समीर चौधरी DGAR
लेफ्टिनेंट कर्नल कुणाल मलिक ASC
अमित अधाना HEC
टीम सिल्वर
शशांक सिंह कटारिया हरियाणा
अविक भाटिया VEA
CT भागचंद बैरवा राजस्थान पुलिस
गुरतेरा सिंह पंजाब पुलिस