जी-20 की भारत को मिली अध्यक्षता सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात : डीसी

Font Size
  • जिला प्रशासन द्वारा वर्ल्ड मार्क मॉल में जी-20 सम्मेलन के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम का किया आयोजन
  • डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा, गुरुग्राम में पहली से चार मार्च को होगी जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक, इस आयोजन से जुड़ाव के लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी
    गुरुग्राम, 25 फरवरी। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता मिली है। यह उपलब्धि सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है। गुरुग्राम में जी-20 की पहली से चार मार्च तक होने वाली एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर नागरिकों में गर्व की भावना जागृत करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी है। उन्होंने यह बात बीती देर सांय जिला प्रशासन के समन्वय के राहगीरी फाउंडेशन की ओर से वर्ल्ड मार्क मॉल में अवेयरनेस प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कही।
    डीसी ने अवेयरनेस प्रोग्राम में पहुंच कर जी-20 इवेंट के प्रोमोशन से जुड़ी एक्टिविटी में भागीदारी की। डीसी ने एडीसी विश्राम कुमार मीणा, एडिशनल लेबर कमिश्नर कुशल कटारिया व राहगीरी फाउंडेशन की ओर से सारिका पांडा सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ प्रोग्राम में पहुंचे लोगों को जिला प्रशासन की जागरूकता संबंधी गतिविधियों में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।

  • उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक पहली से चार मार्च को होगी। ऐसे में अपने शहर की ब्रांडिंग के लिए हर गुरुग्रामवासी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए ताकि दुनिया में भारत का अतिथि देवो भव: का संदेश पहुंच सके। अवेयरनेस प्रोग्राम में स्ट्रीट प्ले व लाइव बैंड आदि एक्टिविटीज के जरिए जी-20 बैठक की महता, आवश्यकता, गुरुग्राम की इमेज बिल्डिंग आदि को लेकर दर्शकों को जानकारी दी गई। दर्शकों ने भी देर शाम तक चले इवेंट का जमकर लुत्फ उठाया। जिला प्रशासन की ओर से जी-20 की बैठक को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। जी-20 को लेकर जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की ओर से मॉडल संवाद कार्यक्रम, फ्लैश मॉब आदि गतिविधियां आयोजित की जा चुकी है।

You cannot copy content of this page