Font Size
- डीसी निशांत कुमार यादव ने की रन फॉर जी-20 और राहगीरी इवेंट की तैयारियों की समीक्षा
- संडे सुबह सात बजे लेजर वैली ग्राउंड से शुरू होगी रन फॉर जी-20 मैराथन, व्यापार केंद्र रोड पर होगा राहगीरी का इवेंट
- जी-20 की मेजबानी से शहरवासियों के जुड़ाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता प्रयास निरंतर जारी
गुरुग्राम, 25 फरवरी। जी-20 की मेजबानी से साइबर सिटी वासियों के जुड़ाव को लेकर जिला प्रशासन, गुरुग्राम की ओर से जन जागरूकता के प्रयास निरंतर जारी है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह सात बजे लेजर वैली ग्राउंड से रन फॉर जी-20 मैराथन तथा व्यापार केंद्र रोड पर राहगीरी इवेंट का आयोजन किया जाएगा। डीसी निशांत कुमार यादव ने रन फॉर जी-20 व राहगीरी इवेंट की तैयारियों की शनिवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में समीक्षा की।
डीसी निशांत कुमार यादव ने रन फॉर जी-20 के प्रतिभागियों की संख्या, रिफ्रेशमेंट, ट्रैफिक प्लान व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। रन फॉर जी-20 के कोऑर्डिनेटर एवं सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लेजर वैली ग्राउंड से सुबह सात बजे मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान फाइनल कर दिया है। यह रन लेजर वैली से आरंभ होकर व्यापार केंद्र रोड स्थित राहगीरी इवेंट में पहुंचेगी। इस रन में पाॢटसिपेंट्स के लिए ओपन लिंक जारी किया गया था। जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के समन्वय से इस रन में विभिन्न आयु वर्ग से लोगों की भागीदारी रहेगी।
डीसी ने राहगीरी इवेंट की तैयारियों को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि राहगीरी फाउंडेशन की ओर से पहले भी अच्छे इवेंट आयोजित किए गए है। इस बार जी-20 से गुरुग्रामवासियों के जुड़ाव के लिए राहगीरी का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में सभी इवेंट में जी-20 का संदेश नजर आना चाहिए। उन्होंने इवेंट में फिजिकल एक्टिविटीज के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्राम आदि से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा भी की। इस अवसर पर जिला परिषद की सीईओ अनु श्योकंद व सीटीएम दर्शन यादव भी उपस्थित रहे।