गुरुग्राम में जी-20 बैठक को लेकर कॉलेज व यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

Font Size

जिला प्रशासन की पहल पर जी-20 से युवा शक्ति को जोड़ने के लिए जी डी गोयनका यूनिवर्सिटी में मॉडल जी-20 कार्यक्रम का आयोजन

-डीसी निशांत कुमार यादव ने मॉडल कार्यक्रम में पहुंचकर खुद देखी बैठक की कार्यवाही और प्रतिभागी विद्यार्थियों का बढाया उत्साह

-मॉडल जी-20 कार्यक्रम में गुरूग्राम के 16 कॉलेज व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने अलग-अलग देशों व संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हुए एंटी करप्शन व गुड गवर्नेंस पॉलिसीज पर की चर्चा

गुरुग्राम, 24 फरवरी। गुरुग्राम में पहली से चार मार्च तक जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का उत्साह युवाओं में नजर आने लगा है। जिला प्रशासन गुरूग्राम की पहल पर शुक्रवार को जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी में मॉडल जी-20 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस बैठक मंे गुरूग्राम के 16 कॉलेज व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने जी-20 के सदस्य व आमंत्रित देशों तथा 9 अतंर्राष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हुए एंटी करप्शन व गुड गवर्नेंस से जुड़ी अच्छी पै्रक्टिस को लेकर आपसी संवाद किया। डीसी निशांत कुमार यादव खुद भी मॉडल कार्यक्रम में भागीदार बने। उन्होंने कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

गुरुग्राम में जी-20 बैठक को लेकर कॉलेज व यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह 2
डीसी ने मॉडल जी-20 कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साह बढाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के गु्रप जी-20 की अध्यक्षता मिली है। इस समूह के एंटी वर्किंग ग्रुप की बैठक गुरूग्राम में होगी। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि इस महत्वपूर्ण बैठक की मेजबानी का अवसर हमें मिला है। उन्होंने मॉडल जी-20 कार्यक्रम में विभिन्न देशांे का प्रतिनिधित्व करने वाली युवाओं की टीम द्वारा रखे गए विचारों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी युवा शक्ति के मन में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर एक सकारात्मक नजरिया है। युवा शक्ति का इस इवेंट से जुड़ाव हो इसके लिए यह कार्यक्रम रखा गया था। उन्होंने मॉडल कार्यक्रम के मेजबान संस्थान व प्रतिभागी संस्थानों को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं में उत्साह जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम बेहद प्रभावी साबित होगा।

डीसी ने जी-20 मॉडल कार्यक्रम की प्रतिभागी टीमांे को सम्मानित किया। डीसी का कार्यक्रम में पहुंचने पर जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. तबरेज अहमद ने स्वागत किया। इस अवसर पर नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार, जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी से तनुजा कौशिक सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।

गुरुग्राम में जी-20 बैठक को लेकर कॉलेज व यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह 3
जी-20 मॉडल कार्यक्रम में ऐसे रही संस्थानों की भागीदारी

जी-20 मॉडल कार्यक्रम में मेजबान जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी की टीम ने भारत, आमंत्रित देश बांग्लादेश व मॉरीशस, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की टीम भी सदस्य देश जर्मनी व यूनाइटेड किंगडम, आमंत्रित देश इजिप्ट, अमिटी यूनिवर्सिटी की टीम सदस्य देश फ्रांस व चीन, आमंत्रित देश नीदरलैंड, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी की टीम सदस्य देश कनाडा व दक्षिण अफ्रीका, आमंत्रित देश नाइजीरिया, सुशांत यूनिवर्सिटी की टीम सदस्य देश आस्ट्रेलिया व इंडोनेशिया के साथ आमंत्रित देश ओमान, एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी सदस्य देश इटली व आमंत्रित देश सिंगापुर, नोर्थ कैप यूनिवर्सिटी सदस्य देश यूनाइटेड स्टेटस ब्राजील व आमंत्रित देश स्पेन, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी सदस्य देश जापान व रशिया, एसजीटी यूनिवर्सिटी सदस्य देश अर्जेंटीना व आमंत्रित देश यूएई का प्रतिनिधित्व किया।गुरुग्राम में जी-20 बैठक को लेकर कॉलेज व यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह 4

वहीं द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की टीम ने यूरोपियन यूनियन, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज सेक्टर 14 की टीम तुर्की, गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 9 की टीम सऊदी अरब, गवर्नमेंट कॉलेज सिधरावली की टीम मैक्सिको, गवर्नमेंट कॉलेज जाटौली की टीम साऊथ कोरिया, निरंकारी बाबा गुरबचन कॉलेज सोहना की टीम यूएन रिप्रेजेंटेटिव व डीपीजी डिग्री कॉलेज की टीम वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में शामिल हुए।

You cannot copy content of this page