एक पखवारे के भीतर डेढ़ करोड़ का चरस बरामद

Font Size

तस्करी करनेवाले के मनसूबे मजबूत

बिहार -नेपाल बॉर्डर। नेपाल से भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले के मनसूबे इन दिनों काफी मजबूत हो गए है। पिछले एक पखवारे के भीतर कस्टम व एसएसबी ने डेढ़ करोड़ का चरस बरामद हुआ है। शनिवार को कस्टम को कस्टम की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तस्कर ट्रेन की बोगी के टॉयलेट में छुपाकर ले जा रहे थे। रामगढ़वा स्टेशन के पास कस्टम की टीम ने 90 लाख रूपये मूल्य का 9किलो चरस बरामद किया। बीते वर्षों में चरस की यह बड़ी बरामदगी बताई जा रही है।

कस्टम टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर रक्सौल से सुगौली की ओर जा रही ट्रेन संख्या 55212 से यह बरामदगी किया है। इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल कस्टम उपायुक्त आर के सिंह ने बताया कि शनिवार को गुप्त सुचना पर कस्टम टीम द्वारा छापामारी की गयी थी। चरस रामगढ़वा में बरामद हुई। रक्सौल से ही टीम लगी हुई थी। यह पिछले कुछ वर्षो में बड़ी सफलता है। मामले की छान बिन की जा रही है। विभाग ने चरस की अनुमानित कीमत 90 लाख आँका है।

पिछले एक पखवारे के भीतर दो बार में कुल छः किलो चरस पकड़ा गया है। रविवार की सुबह तीन किलो चरस के साथ तीन तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई थी। शहर के लक्ष्मीपूर स्थित उत्पाद चौकी पर तैनात सशस्त्र बलो ने यह बरामदगी की।

इससे एक सप्ताह पूर्व भी 3 किलो चरस के साथ एसएसबी के हत्थे एक नेपाली तस्कर चढ़ा था। भेलाही बीओपी के एसएसबी जवानो ने यह बरामदगी की थी।

You cannot copy content of this page