-मैनेजर व तीन महिला आरोपियों सहित कुल 12 लोग गिरफ्तार
-आरोपियों के कब्जे से 12 लैपटॉप व एक मोबाईल फोन भी बरामद
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने आज अमेरिका सहित अन्य विदेशी लोगों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सैन्टर का भण्डाफोङ किया. फर्जी कॉल सैन्टर के मैनेजर व तीन महिला आरोपियों सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 लैपटॉप व एक मोबाईल फोन भी बरामद किया है ।
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि आज एक गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक जसबीर, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने मकान नंबर A-126 सुशांत लोक-2 ब्लॉक-B सैक्टर-55, गुरुग्राम में छापेमारी की . पुलिस टीम ने उक्त मकान में अनिल निवासी चंडीगढ़ व उसका पार्टनर विजय त्रिपाठी द्वारा चलाए जा रहे एक फर्जी कॉल सेंटर से कुल 12 लड़के व लडकियों को काबू किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस की रेडिंग पार्टी ने कॉल सैन्टर में मौके पर कुल 09 युवक व 03 महिलाओं सहित कुल 12 लोग मिले, जिन्होनें पुलिस टीम द्वारा पूछने पर अपना नाम विजय त्रिपाठी, आतिफ, कार्तिक, अंबरीश, इस्माईल गुरुंग, एलेक्स चांग, अब्दुल्ला, ललित शर्मा, नासिर, मिरयाना पनमयी, मरसी सोलो व लुंगयली गोनमें बतलाया। पुलिस टीम द्वारा कॉल सैन्टर के मैनेजर (विजय त्रिपाठी) से कॉल सैन्टर संचालन से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे तो वो कोई दस्तावेज नही दिखा पाया। इस पर धारा 420, 120B IPC & 66D, 75 IT ACT के तहत थाना साईबर गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस कॉल सैन्टर का मालिक अनिल है तथा विजय त्रिपाठी इस कॉल सेंटर का मैनेजर/पार्टनर है। इस कॉल सेंटर से ये विभिन्न माध्यमों से अमेरिका व विदेशी मूल के लोगों को Internet के माध्यम से text message भेजकर उनको Amazon, Microsoft, Apple Paypal की सर्विस व अन्य तकनीकी सहायता देने के नाम पर VeDial Dialler ओर Dialer/X-Lite application से कॉल प्राप्त करके USA व अन्य देश के नागरिकों को Amazon, Microsoft Apple, Paypal की सर्विस देने के नाम पर उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनके कम्पयूटर/डिवाइस का एक्सेस प्राप्त कर लेते और उन्हें तकनीकी सहायता देने के नाम पर 300-500 डॉलर ठग लेते थे। ठगी किए गए डॉलर से ये गिफ्टकार्ड खरीदवाकर रुपए प्राप्त कर लेेते है। पिछले करीब 06 महीनों से ये इस कॉल सैन्टर को चला रहे है। कॉल सैन्टर का मालिक इन्हें सैलरी के इलावा इनके द्वारा ठगे गए प्रति डॉलर पर 12 रुपए कमीशन भी देता है।
पुलिस टीम द्वारा कॉल सैन्टर से गिरफ्तार किए गए 12 आरोपियों के कब्जा से 12 लैपटॉप व 01 मोबाईल फोन बरामद किए है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।