नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया है . चुनाव में सत्ता पर काबिज बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर थी. 68 सीट में से कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल की. बीजेपी को 25 सीटें मिली. अन्य राजनीतिक दलों को 3 सीटें मिली, तो आप यहां खाता भी नहीं खोल पाई. इस जीत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिमाचल की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद।
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई। आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है।
फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2022
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.’