हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी के स्टूडेंट्स का नया प्रमाण-पत्र तैयार

Font Size

चंडीगढ़ , 2 दिसंबर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से सम्बद्ध सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) मार्च/जुलाई/सितम्बर- 2022 की परीक्षा के परिणाम घोषणा उपरान्त जिन परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन, पुन:जांच व अंक सुधार उपरान्त परिणाम संशोधित हुआ है, ऐसे परीक्षार्थी अपना नया प्रमाण-पत्र बोर्ड कार्यालय से दस्ती अथवा डाक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च/जुलाई/सितम्बर-2022 के परिणाम घोषणा उपरान्त जिन परीक्षार्थियों द्वारा पुनर्मूल्यांकन व पुन:जांच करवाई गई थी। इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिन द्वारा अंक सुधार की परीक्षा दी थी तथा उनके अंकों में संशोधन होकर अंक बढ़ गए हैं , तो वेअपने सम्बन्धित विद्यालय से अथॉरिटी पत्र (Authority Letter) व अपना पुराना प्रमाण-पत्र (DMC) जो उन्हें पहले मिला है, लेकर आएं एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी भी अपना पुराना प्रमाण-पत्र अपने प्रार्थना पत्र के साथ लेकर आएं और अपना नया प्रमाण-पत्र (DMC) बोर्ड कार्यालय से एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर किसी भी कार्यदिवस में दस्ती तौर पर प्राप्त कर सकते हैं।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी बोर्ड में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित नहीं हो सकते ऐसे विद्यालयी परीक्षार्थी अपना पुराना  प्रमाण-पत्र, अथॉरिटी पत्र (Authority Letter) के साथ तथा स्वयंपाठी अपना पुराना प्रमाण-पत्र अपने प्रार्थना पत्र सहायक सचिव (सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी) को डाक के माध्यम से भी भेज सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी से पुराना प्रमाण-पत्र प्राप्त होने उपरान्त ही बोर्ड कार्यालय द्वारा बढ़े हुए अंको का नया प्रमाण-पत्र डाक के माध्यम से सम्बन्धित विद्यालय/परीक्षार्थी को भेज दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page