17 जनवरी को मरहूम अजमत खां की 23वीं बर्सी पर विशेष
विरासत को पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद और विधायक रहीश खान ने संभाला
यूनुस अलवी
मेवात: मेवात के अनपढ युवाओं को भी रोजगार देने के नाम से जाने वाले पूर्व मंत्री मरहूम अजमत खां कि 17 जनवरी को 23वीं बर्सी है। उनके पुत्र पुन्हाना से विधायक रहीश खान और पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद जहां हर वर्ष उनकी बर्सी को धूम-धाम से मनाते आये हैं लेकिन इस बार उनकी वर्सी को सादगी के साथ 17 जनवरी को पुन्हाना मनाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मरहूम चौधरी अजमत खां का जन्म 23 जनवरी 1935 को गांव नीमखेडा में एक किसान के घर हुआ था। उनके अंदर शुरू से ही समाजसेवी करने की ललक थी। इसी वजह से वह 1960 से 1977 तक लगातार गांव नीमखेडा के सरपंच रहे। सबसे पहले उन्होने 1987 में हल्का फिरोजपुर झिरका से चुनाव लडा और देवीलाल कि सरकार में पशुपालन मंत्री बने।
गांव डोंडल, नीमखेडा, बडेड गोकलपुर, एेंचवाडी काफी गांवो में बाढ आ गई जिसमें लोगों की जी-जान से मदद की । बाढ प्रभावित गांवो का कर्ज मांफ करवाने में अहमं भूमिका निभाई।
उन्होने अपने मंत्रित्व काल में करीब 1500 मेवात के बेरोजगार नोजवानों को नौकरी दिलवाई। जिनमें से सैंकडो अपनढ युवाओं को पशुपालन विभाग में बतौर बूलेटेंट कि नोकरी। उन्होने अग्रेजो के समय से अधूरे बीमा रोड को बनवाया। फिरोजपुर झिरका में जुडिशियल कंपलेक्स खुलवाया। मेवात के पांच दर्जन से अधिक गांवों में पशु चिक्तिसा डिस्पेंस्री खुलवाई। उन्होने काफी लिंक रोड व नए स्कूल ख्ुालवाए।
आखिरकार 17 जनवरी 1994 को गुडगांव में एक मरीज कि बिमार का हाल-चाल पूछने गये वहीं उनका दिल का दौरा पडने से देहांत हो गया।
मरहूम अजमत खां कि विरासत का उनके पुत्र आजाद मोहम्मद और रहीश खान बाखूबी निभा रहे हैं। अहमत खां के बडे पुत्र मोहम्मद आजाद प्रेदश सरकार में एक बार मंत्री और एक बार डिप्टी स्पीकर रहे चुके हैं जबकी उनके दूसरे पुत्र रहीश खा फिलहाल पुन्हाना से निर्दलीय विधायक हैं। जिन्होने भाजपा सरकार को अपना समर्थन दे रखा है।
विधायक रहीश खान ने बताया कि अपने पूर्वजों कि याद ताजा करने के लिये अपने पिता कि बर्सी को उनके परिवार के लोग 17 जनवरी को पुन्हाना में सादगी के साथ मनाया जा रहा है।