जाँच रिपोर्ट 6 जनवरी तक प्राधिकरण को सोंपने के निर्देश
यूनुस अलवी(व्यूरो प्रभारी )
मेवात: पुन्हाना खंड के गांव झारोकडी में फर्जी तरीके से राशन कार्ड में अधिक लोगों के नाम दर्ज करने और मूल राशन कार्ड में कम दिखाने और करीब 327 लोगों का फर्जी तरीके से अनाज हडपने के मामले में खाद्दय एंव आपूर्ति विभाग ने जांच शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारी सोमवार को गांव झारोकडी पहुंचे। वहीं इसी मामले में पुलिस विधिक सेवाऐं प्राधिकरण के आदेश पर जांच कर रही है जिसकी रिपोर्ट 6 जनवरी तक प्राधिकरण को सोंप देगी। वहीं लोगों को यह भी आरोप है कि अधिकारी जांच के लिये सोमवार को गांव झारोकडी में तो आये वे डीपू होल्डर से ही मिलकर चले गये। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं के कोई ब्यान दर्ज नहीं किये हैं।
गंाव झारोकडी निवासी शब्बीर सरंपच और नूरदीन ने बताया कि डीपू होल्डर ने पुराने राशन कार्ड तो लोगों को दे रखे हैं लेकिन जो ऑन लाईन लिंक राशन कार्ड हैं उनको काफी समय से अपने ही पास रखे हुऐ हैं। उन्होने गांव के सभी लोगों के ऑन लाईन राशन कार्ड निकलवाये जिसके बाद ही उनको पता चला कि गांव के करीब 327 फर्जी लोगों का नाम राशन कार्डो में दर्ज करा रखा है। जिसका आने वाले राशन को डीपू होल्डर अधिकारियों के साथ मिली भगत करके खाते हैं।
बताया कि गांव का डीपू होल्डर अधिकारियों तक पहुंच के चलते कई-कई महिने गरीब लोगों को राशन नहीं बांटता था। इसकी उन्होने डीसी, डीएफएससी, एसडीएम, सीएम विंडों आदि में काफी शिकायत कि लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कि गई। सभी जांचों को खाद्दय एंव आपर्ति विभाग के अधिकारियों कि मिली भगत से उनको दबा दिया जाता था। उन्होने बताया कि अब उन्होने हार कर मेवात के चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट एंव जिला विधिक सेवाऐ प्राधिकरण के सचिव नरेंद्र सिंह को लिखित शिकायत दी थी जिसकी जांच बिछौर के थाना प्रभारी कर रहे हैं।
सरंपच का कहना है कि सोमवार को इस मामले कि जांच करने के लिये फूड एंव सप्लाई विभाग से एफएसओ विजय कुमार गांव में पहुंचे। उन्होने किसी भी कार्ड धारक के कोई ब्यान नहीं लिये हैं बल्कि वह मंगलवार को फिरोजपुर झिरका में उनको बुलाकर गया है। उनका कहना है कि जब अधिकारी गांव में जाच के लिये आये थे तो उन्होने मौके पर लोगों के ब्यान दर्ज क्यों नहीं किये हैं।
गौरतब है कि गांव झारोडी निवासी मोहम्मद रफीक कि पत्नि खातूनी के नाम बीपीएल का राशन कार्ड बना हुआ है। रफीक की आयू करीब 50 साल है लेकिन शादी के बाद कोई औलाद नहीं हुई है जिसकी वजह से उसने अपने भाई कि एक लडकी को गौद ले रखा है। खातूनी को डीपू होल्डर ने जो राशन कार्ड दे रखा है उसमें तीन सदस्य दिखाये गये जबकी खातूनी का ऑन लाईन राशन कार्ड नंबर 066002221034 निकाला गया तो उसमें खातूनी के कुल 13 सदस्य दिखाये गये हैं। जिनमें चार लडकी और सात लडके हैं।
इसी तरह गांव निवासी जैनम विधवा है उसके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। शादी के बाद उसके केवल दो ही बेटे पैदा हुऐ जिनमें से एक बेटे का करीब तीन साल पहले मौत हो गई, यानि उसके केवल दो परिवार में सदस्य हैं लेकिन जब उसका भी ऑन लाईन राशन कार्ड निकाला गया तो जैनम के चार बेटी और 6 बेटे दर्ज किये हुऐ हैं। वहीं जैनम क पति का नाम शहीद है उसको भी 11 नंबर पर बेटा दर्ज किया हुआ है। इतना ही नहीं गांव के इसलाम के एक बेटा, बीवी सहित केवल तीन सदस्यों का परिवार है, उसके राशन कार्ड में भी 12 सदस्य दर्ज करा रखे हैं। फरीदा का परिवार केवल सात सदस्यों का है और उसमें 14 सदस्य दर्ज कर रखे हैं। वहीं गांव झारोकडी निवासी साबिर की मात्र आठ साल की बेटी गुलरेज के नाम पर ओपीएच का राशन कार्ड नंबर 066002205317 बना हुआ है।
क्या कहते हैं फूड विभाग के अधिकारी?
एफएसओ विजय कुमार ने बताया कि सोमवा को वह डीपू होल्डर के पास गये थे, उनसे एक साल का रिकोर्ड तलब किया है। डीपू होल्डर को पूरा रिकोर्ड लेकर मंगलवार को फरोजपुर झिरका बुलाया गया है। अगर डीपू होल्डर रिकोर्ड लेकर नहीं आया तो उसके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई कि जाऐगी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी?
बिछौर थाना प्रभारी का कहना है कि विधिक सेवाऐं प्राधिकरण कि ओर से गांव झारोकडी के राशन मामले कि उनके पास शिकायत आई हुई है। वह जांच कर 6 फरवरी तक रिपोर्ट प्राधिकरण को भेज देगें।