प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम में मेवात के वसीम उर्फ मुबीन का बतौर ऑल राउंडर हुआ चयन

Font Size

गांव सिंगार का निवासी है वसीम

यूनुस अलवी

मेवात:  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा डिसएबिलिटी की ओर से आगामी 23 मार्च को दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा प्रदेश की जारी की गई 14 सदस्य टीम में मेवात के गांव सिंगार निवासी वसीम उर्फ मुबीन को बतौर ऑल राउंडर चुना गया है।

प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम में वसीम का नाम आने से उनके गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। क्रिकेट टीम के मुख्य सेलेक्टर मुबीन तेडिया ने बताया कि हरियाणा प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम के चयन की जिम्मेदारी उनको सौंपी गई थी, जिसके लिए पलवल में 5 सप्ताह के दौरान सात मैचं कराए गए जिस में करीब 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय विकलांग क्रिकेट टीम में अमित सचदेवा को कप्तान मोनू को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में रोहित कुमार, हरविंदर सिंह, सुनील कुमार, अनिल, वसीम उर्फ मुबीन, लोकचंद, विकास, नरेश, अमरचंद, राजेंद्र और हिलाहाल अहमद का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि मेवात के एकमात्र ऑलराउंडर खिलाड़ी वसीम ने सात मैचों में से 6 मैच खेले जिनमें एक मैच में 42 रन पर तीन विकेट, दूसरे मैच में 38 रन 3 विकेट तीसरे मैच में 25 रन दो विकेट चौथा मैच में 10 रन 3 विकेट 5वें मैच में 1 विकेट और छठे मैच में 3 रन बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

 

उन्होंने बताया कि वसीम की प्रतिभा को देखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा डिसएबिलिटी की 14 सदस्य टीम में उसका चयन किया गया है। वही गांव सिंगार निवासी वसीम उर्फ मुबीन ने कहा कि उनको यह सुनहरा मौका मिला है वह राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खेलकर मेवात का नाम रोशन करने की कोशिश करेगा।

You cannot copy content of this page