गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

Font Size

नई दिल्ली /गांधीनगर :  गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी ने इन प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. स्टार प्रचारकों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.  इसके आलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ, रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को इस सूची में जगह मिली हैं. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी स्टार प्रचारक होंगे.

इससे पहले गुजरात के लिए बीजेपी ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी की स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, परेश रावल, विजय रुपाणी, नितिन पटेल के नाम शामिल हैं. इसके अलावा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी शामिल किया गया है. इन दोनों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

You cannot copy content of this page