Font Size
मोरनी क्षेत्र में WORLD हर्बल फोरेस्ट निर्माण की योजना
चण्डीगढ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 18 जनवरी को WORLD हर्बल फोरेस्ट निर्माण के लिए पंतजलि योगपीठ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।
श्री विज ने बताया कि मोरनी क्षेत्र में करीब 53 हजार एकड़ भूमि पर यह हर्बल फोरेस्ट बनाया जाएगा, जिसमें देश में पाई लगभग 25000 प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विभिन्न रोगों के उपचार से सम्बंधित पौधों को कलस्टर में लगाया जाएगा तथा हर्बल फोरेस्ट के निर्माण से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। एमओयू पर हस्ताक्षर होने के पश्चात हर्बल फोरेस्ट के निर्माण में पंतजलि योगपीठ अपना पूरा सहयोग देगा।