नई दिल्ली : तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन ऐश की जिंदगी काट रहे हैं. इस बारे में ED ने की कोर्ट से शिकायत की है. ईडी ने तिहाड जेल में सत्येंद्र जैन के ऐशो आराम की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में सौंपी. शिकायत में ED ने बताया कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया हो रही है. फुटेज के मुताबिक, जेल सुपरिटेंडेंट हर रोज नियमों के विरुद्ध सत्येंद्र जैन से मुलाकात करते हैं ताकि सलाखों के पीछे मंत्री साहेब को कोई दिक्कत न हो.
सत्येंद्र जैन के लिए कोर्ट के आदेश की अवेलहना करते हुए घर का बना खाना जेल में मुहैया करवाया जाता है. जेल मैनुअल के विरुद्ध सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन उनसे सेल में अक्सर मिलने आती हैं जो कि गलत है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, इस केस के अन्य आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन जो कि तिहाड़ में ही मौजूद हैं उनसे सत्येंद्र जैन अक्सर अपनी सेल में घन्टो घंटो मीटिंग करते हैं, जो कि केस की जांच के लिए ठीक नहीं.
ED ने अपने एफडेविट में ये भी लिखा कि सत्येंद्र जैन जेल मंत्री भी है जिसका वो गलत फायदा उठा रहे हैं. तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक ईडी ने सत्येंद्र जैन के सेल और जिस वार्ड में वो है उसकी फूटेज की मांग की थी. जिसके बाद तिहाड़ प्रशासन ने उन्हें मुहैया कराया. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि सत्येंद्र जैन के सेल में कोई बाहर से नही आया. हालांकि जब सुबह गिनती खुलती है उस वक्त वार्ड में मौजूद सभी कैदी एक दूसरे से बात कर सकते है.
इस मामले में जिस सह आरोपी की बात कही जा रही है वो भी उसी वार्ड में है जिस वार्ड में सत्येंद्र जैन है लिहाज़ा वो आपस मे बात कर सकते है. गिनती के बाद जब सभी अपने अपने सेल में चले जाते है तब एक दूसरे के सेल में नही जा सकते. तिहाड़ प्रशासन किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से इनकार कर रही है.
इस मुद्दे पर आज बीजेपी के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता और मनोज तिवारी ने भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने जिन लोगों को सत्ता सौंपी थी वो भक्षक बन गए हैं. सत्ता का कैसे दुरुपयोग हो सकता है ये दिल्ली सरकार बता रही है. केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं, आप के कोर ग्रुप के मेंबर हैं, इसलिए केजरीवाल ने उनको अब तक बर्खास्त नहीं किया है. जब उन पर आरोप लगते हैं और जांच एजेंसी सबूत रखती है तो मंत्री कुछ कह नहीं पाते हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि सीएम केजरीवाल जेल में सत्येंद्र जैन को उनके गवाह से मिलवा रहे हैं. इसका बकायदा सीसीटीवी फुटेज आ चुका है और इसके लिए एफिडेविट भी दिए हैं.