नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया के इटावन में शनिवार की देर रात हैलोवीन पार्टी जानलेवा बन गई. हैलोवीन का आयोजन मनोरंजन के लिए किया गया था, लेकिन क्या पता था कि यह मनोरंजन दक्षिण कोरिया के इतिहास में बड़ा हादसा बन जाएगा. इटावन जिले के हैमिल्टन होटल के पास चार मीटर की गली में एक लाख लोग पार्टी में शामिल थे और नाच-गाना चल रहा था. अचानक मची भगदड़ में मौत का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक 153 की संख्या तक पहुंच चुका है. भगदड़ में 103 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल के योंगसन दमकल विभाग के प्रमुख चोई सेओंग-बीओम के अनुसार, मारे गए या घायल होने वालों में ज्यादातर किशोर और बीस साल के युवक शामिल हैं. दक्षिण कोरिया की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मची भगदड़ में शामिल पीड़ितों में संयुक्त राज्य अमेरिका, उज्बेकिस्तान, ऑस्ट्रिया, नॉर्वे, वियतनाम, कजाकिस्तान, ईरान और श्रीलंका के 20 विदेशी भी शामिल हैं. अधिकारियों ने इस घटना में किसी भी तरह की ड्रग्स की संलिप्तता से इनकार किया है. इस घटना में 2 हजार से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि संकरी गली में लाखों लोगों के जमा होने के बाद भगदड़ मची।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इस खबर से पूरी दुनिया के देशों में शोक की लहर दौड़ गई है. दक्षिण कोरिया ने सरकारी भवनों और सार्वजनिक कार्यालयों में राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया है.