मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले : सुशासन में देशभर में पहले नंबर पर आया हरियाणा

Font Size

-सत्ता को हमने जनसेवा का साधन बनाया, गरीबों का जीवन स्तर उंचा उठाने का किया प्रयास
– ‘भ्रष्टाचार का काल- मनोहर लाल मनोहर लाल‘ बना आज जनता का नारा
– ग्लोबल सिटी बनने पर गुरूग्राम शहर सिंगापुर और दुबई से कम नही रहेगा

गुरूग्राम, 15 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक संस्था ने सर्वे किया है जिसमें हरियाणा सुशासन में देशभर में पहले नंबर पर आ गया है। उन्होंने कहा , ‘‘हमने सत्ता को भोगा नही , बल्कि सत्ता को सेवा का साधन बनाया‘‘। गरीबों को ढूंढ-ढूंढ कर उनको सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उनका जीवन स्तर उंचा उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाकर सिस्टम बनाकर आम जनता की समस्याएं दूर करने का प्रयास किया है और जो बची हैं उन्हें भी दूर करेंगे।

मुख्यमंत्री शनिवार को गुरूग्राम जिला के गांव नयागांव में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इस समारोह में पटौदी हरिमंदिर आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव और सोहना के विधायक संजय सिंह भी पहुंचे थे। समारोह में उपस्थित भारी भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने जनहित की कई योजनाओं का उल्लेख किया और आमजनता का भी आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए नियम के हिसाब से काम करें, उन्हें कोई दिक्कत नही आएगी।

उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। इस दिशा में कार्यवाही चल रही है और अब लोग कहने लगे हैं – ‘भ्रष्टाचार का काल, मनोहर लाल मनोहर लाल‘ जबकि 8 साल पहले प्रदेश का कोई भी व्यक्ति यह सोचने को तैयार नही था कि भ्रष्टाचार भी कम हो सकता है। उन्होंने जनता का ध्यान गैंगस्टरों पर की जा रही कार्यवाही की तरफ भी दिलाते हुए कहा कि गैंगस्टरों को भी सीधा करना है। इनकी जान इनके पैसे में होती है। सरकार इनका भी ईलाज कर रही है। उन्होंने कहा कि हम पाप के भागीदार नही बल्कि पुण्य के भागीदार बने।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले : सुशासन में देशभर में पहले नंबर पर आया हरियाणा 2
बिजली आपूर्ति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब हमने सत्ता संभाली उस समय बिजली के लाइनलॉस 35 प्रतिशत थे। हमने लोगों से बिजली चोरी रोकने की अपील की और बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर मे सुधार किया जिसके सुखद परिणाम ये हुए हैं कि आज लाइनलॉसिज सिर्फ 14 प्रतिशत रह गए हैं। हमने 21 प्रतिशत लाइनलॉस को कम कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने अपने हाल ही के दुबई दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि गुरूग्राम जिला में 1 हजार एकड़ में ग्लोबल सिटी बनेगी, तब यह शहर सिंगापुर और दुबई से कम रहने वाला नही है। उन्होंने गुरूग्राम को ग्लोबल मैप पर आइकन सिटी बताते हुए कहा कि यहां पर दुनिया की 500 फॉरचून कंपनियों में से 400 कंपनियों के कार्यालय हैं और यह अब अंतर्राष्ट्रीय शहर हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि गुरूग्राम तथा नूंह जिलों में अरावली पर्वत श्रृंखला में लगभग 10 हजार एकड़ में विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी भी विकसित होगी, जहां पर जंगली जानवरों को रखा जाएगा। यह दिल्ली एनसीआर में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा जिससे इस क्षेत्र में रोजगार बहुत सारेे अवसर सृजित होंगे। श्री मनोहर लाल ने यह भी बताया कि नयागांव के नजदीक दमदमा झील को भी विकसित किया जा रहा है, उससे भी इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा, हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हमारी इच्छा है कि सोहना, पंचगांव में शताब्दी ट्रेन का ठहराव हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके में जिस हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है, उसी हिसाब से उद्योग स्थापित होंगे , कॉमर्शियल गतिविधियां बढ़ेंगी तथा लोगों को रोजगार मिलेगा। इस क्षेत्र से ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है।

कार्यक्रम के आयोजक बलराज भडाना द्वारा रखी गई मांगो का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव की वजह से लगी आचार संहिता के कारण वे आज कोई नई घोषणा नही कर सकते। जहां तक मारूति कुंज रिहायशी सोसायटी में बने फलैटों के खरीददारों को मालिकाना हक दिलवाने की बात है, यह फैसला पहले ही कष्ट निवारण समिति की बैठक में हो चुका है।इसी प्रकार, पानी निकासी और सिवरेज प्रणाली डालने के बारे में भी वे नजदीकी गांव भौंडसी में जब आए थे उस समय यह घोषणा कर चुके हैं।

 

इससे पहले पटौदी हरिमंदिर आश्रम के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने अपने ओजस्वी संबोधन में मुख्यमंत्री को राज ऋषि बताया और कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि मोदी के रूप में प्रधानमंत्री और हरियाणा को राज ऋषि के रूप में श्री मनोहर लाल जैसा मुख्यमंत्री मिला है, जो सिर्फ जनता की सेवा के बारे में ही सोचते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2019 के चुनाव के समय ही सोहना में कह दिया था कि सन् 2019 के साथ सन् 2024 की भी बधाई लो। उत्तर प्रदेश में योगी , केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में श्री मनोहर लाल हैट्रिक लगाने वाले हैं, 2024 भी पक्का है। देश में कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक भडाना परिवार का उल्लेख करते हुए कहा कि पन्नाधाय गूजरी ने अपने जिगर के टुकड़े का बलिदान देकर राजा के वंशज उदयसिंह की जान बचाई थी, यह गुज्जर समाज उनका वंशज है।

कार्यक्रम को सोहना के विधायक संजय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री मनोहर लाल हरियाणा के पहले विकास मुख्यमंत्री हैं और इनका सोहना विधानसभा क्षेत्र के विकास पर पूरा ध्यान है। इसके लिए उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।

इस अवसर पर भाजपा नेता जवाहर यादव, भाजपा महामंत्री महेश यादव व मनीष गाडौली, नवीन गोयल, ओमप्रकाश भडाना, धर्मबीर डागर, विरेन्द्र यादव, मुकेश जेलदार, अमित भडाना, वेद सरपंच, मनीष उल्लावास, बलराज भडाना, नारायण भडाना, संजू भडाना सहित इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page