कविता गायन और चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चे हुए शामिल
गुरुग्राम : सी. डी. इंटर नेशनल स्कूल मारुती कुंजगुरुग्राम औरबीएसएफ में भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएसएफ के कमांडेंट ऑफिसर राजेश भंधोरिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस समागम में विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ समाज बचाओ, वातावरण बचाओ जीवन बचाओ, नशा मुक्त समाज बनाओ जैसे विषयों के बारे में कविता उच्चारण और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया | राजेश भंधोरिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सभ्य समाज का सृजन करने में सहायक होते हैं। इस मौके परबीएसएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार , बलराज बढ़ाना और सुरज्ञान सिंह आदि उपस्थित थे।
डॉयरेक्टर यशपाल यादव ने बतया कीसी. डी. इंटर्नैशनल स्कूलअप्रैल 2017 में मारुती कुंज गुरुग्राम में शरू होगा |यशपाल यादव ने बतया कीहम अच्छे विद्यार्थी बनें। यह भी देश की बहुत बड़ी सेवा है। हम एक अच्छे विद्यार्थी तभी बनते है जब हम अपने अंदर अच्छे विचार और प्रेम की भावना रखते है|
स्कूल में ढोल की थाप के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मनाया। स्कूल में हुए कार्यक्रम में शुक्रवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में छात्रा-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत गीतों और नृत्य की प्रस्तुति देकर मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को लोहड़ी मकर संक्रांति और पोंगल का महत्त्व बताकर इन त्योहारों को मनाने का कारण व तरीका समझाया गया। छात्रों ने नृत्य के माध्यम से लोहड़ी त्योहार के आयोजन की शानदार प्रस्तुति दी।