कवि एवं गीतकार लालाराम बृजवासी को काव्य पाठ में योगदान के लिए मिला “हिन्दी गौरव सम्मान”

Font Size

जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: कविता पाठ में एक विशिष्ट स्थान प्राप्त कर चुके जुरहरा कस्बा निवासी कवि और गीतकार लालाराम बृजवासी ने हाल ही में उत्तराखंड की संस्था ‘बुलंदी साहित्यिक मंच’ द्वारा आयोजित एक विशाल वर्चुअल कवि सम्मेलन में भाग लेकर कस्बे का नाम रोशन किया है। उक्त संस्था के द्वारा कवि एवं गीतकार लालाराम बृजवासी को काव्य पाठ में उनके योगदान पर “हिन्दी गौरव सम्मान” भी प्रदान किया गया है।

कवि लालाराम बृजवासी ने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड की संस्था “बुलंदी साहित्यिक मंच” ने 21 अगस्त से 5 सितंबर तक वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित किया था जो लगातार 307 घण्टे तक चला। इस वर्चुअल कवि सम्मेलन में उनके द्वारा भी काव्य पाठ किया गया था। इस कवि सम्मेलन में भारत के अलावा अन्य कई देशों के कवि व कवयित्रियों ने भाग लिया था। गौरतलब है कि जुरहरा कस्बा निवासी कवि एवं गीतकार लालाराम बृजवासी दूरदराज शहर व कस्बों में आयोजित कवि सम्मेलनों में भाग लेकर अपनी कविता पाठ व ओजस्वी गीतों के माध्यम से अमिट छाप छोड़ने का काम कर रहे हैं जो न केवल जुरहरा कस्बे के लिए गौरव की बात है बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है।

You cannot copy content of this page