PM मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में करेंगे 5G टेक्नोलॉजी लांच

Font Size

नई दिल्ली :  देश में तेज इन्टरनेट स्पीड के लिए 5जी सेवाओं की शुरुआत 1 अक्टूबर को जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में 5G सेवा लॉन्च करेंगे. इस ख़ास समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में किया जाएगा . ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का आयोजन चार अक्टूबर तक चलेगा . एशिया में सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच होने का दावा करने वाली इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन संयुक्त रूप से दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से किया जाता है.

केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार ने कम समय सीमा में देश में 5जी दूरसंचार सेवाओं के 80 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य दिया है. पहले चरण में देशभर में लगभग 13 शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराए जाने की संभावना है. मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था, ‘5जी से उपयोगकर्ताओं को 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी.’ साथ ही वैष्णव ने 5जी के विकिरण प्रभाव संबंधी आशंकाओं को भी खारिज किया था. उन्होंने कहा था, ‘5जी सेवा से पैदा होने वाली विकिरणों का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा अनुशंसित स्तर से बहुत नीचे है.’

You cannot copy content of this page