गुरुग्राम, 11 सितंबर : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में मोदी@20 नामक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी कार्य तथा प्रशासनिक कार्य कुशलता पर कई पुस्तकें लिखी गई है। उनमें से ही एक ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ ( मोदी@20 सपने हुए साकार) है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है। प्रधानमंत्री जी की नीतियों एवं कार्यक्रमों में सेवा एवं गरीब कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देशवासियों ने अनुभव किया है एवं उनके प्रति समाज के सभी वर्गों में व्यापक जनसमर्थन है।
इस विमोचन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़, हरियाणा डेयरी प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा, पटौदी के विधायक श्री सत्य प्रकाश ज़रावता, समय सिंह भाटी, रविंद्र जैन ऐड्वकट सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।