बिहार पहुंचे तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव , सीएम नितीश के साथ गठबंधन के संकेत

Font Size

 पटना : तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज बिहार की यात्रा पर हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्‍होंने गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि दी. तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले बिहार के 12 मजदूरों के परिवारों को उन्‍होंने पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की. कार्यक्रम में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी शामिल हुए. ऐसे में जब वर्ष 2024 के आम चुनाव के अधिक समय नहीं बचा रहे, केसीआर की बिहार की इस यात्रा के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं. आम चुनाव 2024 में सत्‍ताधारी बीजेपी के खिलाफ केसीआर विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

बिहार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अलग तेलंगाना राज्‍य के लिए के. चंद्रशेखर राव के प्रयासों की जमकर सराहना की. बिहार के सीएम ने कहा- के. चंद्रशेखर राव जी, आपके प्रयास से ही तेलंगाना बना है. अलग तेलंगाना राज्‍य के लिए आप 2001 से संघर्ष कर रहे थे. आपका ही परिश्रम है कि अलग तेलंगाना राज्‍य बनने का सपना साकार हुआ. अलग तेलंगाना राज्‍य बना और इसमें चुनाव हुआ तो बहुमत हासिल कर सरकार बनाई. अलग तेलंगाना राज्‍य आपकी मेहनत के कारण ही बनना संभव हुआ है. उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना के लोग मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे.

You cannot copy content of this page