गुरुग्राम 26 अगस्त -गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित को ध्यान में रखकर नए शैक्षणिक सत्र 2022 -2023 के तहत विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि ऐसे छात्र जो गुरुग्राम विवि द्वारा संचालित पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हों और किसी वजह से अभी तक आवेदन न कर पाएं हों ,उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। वे इस मौके का फायदा उठाकर जीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.gurugramuniversity. ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आगे कुलपति ने बताया कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय के विभिन्न पीजी पाठ्यक्रम एम. फार्मा (फार्मोकोलॉजी,फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री ), एमए (मास कम्युनिकेशन ) ,एमपीटी (आर्थोपेडिक,कार्डियो-पल्मोनरी), एमएससी (मैथमेटिक्स) ,एमएससी (फिजिक्स ) ,एमएससी (केमिस्ट्री ), एमकॉम ,एमबीए , एमबीए (हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ) ,पीजी डिप्लोमा इन बिज़नेस एनालिटिक्स,पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग,एमए (इंग्लिश) प्रोफेशनल /कम्युनिकेशन स्किल , पीजी डिप्लोमा इन जापानीज एंड जर्मन लैंग्वेज,सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एंकरिंग,एलएलएम ,एमए (पॉलिटिकल साइंस ) और एलएलबी (3 साल ) में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त शाम 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है उन्होंने बताया कि एमए (एप्लाइड इकोनॉमिक्स ) ,एमए (पब्लिक पॉलिसी ,एडमिनिस्ट्रेशन एंड गवर्नेंस ) ,एमएससी (साइकोलॉजी ).डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, बीएससी इन रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्सेस में एडमिशन लेने लिए छात्र 10 सितंबर शाम 4 बजे तक जीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.gurugramuniversity. ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दे कि विद्यार्थी गुरुग्राम विश्वविद्यालयो से संबद्ध कॉलेजों में पीजी पाठ्यक्रमो में दाखिले के लिए जीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते है।