नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार रूस की सरकारी मीडिया ने बताया है कि संघीय सुरक्षा सेवा ने आईएसआईएस के एक आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया है जो भारत के किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के खिलाफ आतंकी हमले की योजना बना रहा था. रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, दाएश का आतंकी भारत के एलीट नेतृत्व एक सदस्य के खिलाफ हमले की योजना बना रहा था.
एफएसबी ने एक बयान में कहा, ”रूस में प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक सदस्य की पहचान की गई है और उसे पकड़ा गया है जो कि सेंट्रल एशियन रीजन का नागरिक है.
इसमें दावा किया गया है कि इसने भारत में सत्ताधारी खेमे में से एक प्रतिनिधि को आत्मघाती धमाके से उड़ाने की योजना बनाई थी.” बयान में यह भी दावा किया गया है कि दबोचे गए आतंकी को अप्रैल-जून में दाएश नेतृत्व में से किसी के द्वारा आत्मघाती हमलावर के तौर पर तुर्की में भर्ती किया गया था.