मनीष सिसोदिया ने गुजरात के बच्चों को दी निःशुल्क शानदार शिक्षा की गारंटी

Font Size

अहमदाबाद : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली में शानदार विश्वस्तरीय मुफ़्त शिक्षा दी है हमने. यही काम हमने पंजाब में भी शुरू किया है अगले 4 से 5 माह में वहाँ भी शानदार स्कूल और रिज़ल्ट देखने को मिलेंगे.अच्छी शिक्षा की ज़रूरत गुजरात के लोगों को भी है. उन्होंने कहा कि आज गुजरात के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके लिये शानदार शिक्षा की व्यवस्था लागू करेंगे. शिक्षा गारंटी के रूप में ये कहना चाहूंगा कि अरविंद केजरीवाल को एक मौक़ा ज़रूर दें. सरकार बनने के बाद फ़्री और शानदार शिक्षा देने का काम करेंगे. शिक्षकों की कमी तुरंत दूर की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फ़ीस नाजायज रूप से नहीं बढ़ने देंगे. मुझे उम्मीद है कि अपने बच्चों की शिक्षा के लिये गुजरात के लोग अरविंद केजरीवाल को एक मौक़ा ज़रूर देंगे.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैं Gujarat को अरविंद केजरीवाल जी की तरफ से शिक्षा गारंटी देने आया हूँ-

➡️हर बच्चे को Free और शानदार शिक्षा दी जाएगी
➡️हर सरकारी स्कूल शानदार बनेंगे
➡️Teachers की भर्ती की जायेगी
➡️दिल्ली की तरह Pvt स्कूलों की Fees बढ़ने से रोकेंगे

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों की काया-पलट हुई है। गुजरात में भी हर बच्चे का हक़ है कि उसे अच्छी शिक्षा मिले. Pvt स्कूलों का मनमानी Fees बढ़ाना रोका जा सकता है . 5 साल में यहां भी सब हो सकता है . उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ArvindKejriwal
को दिल्ली और पंजाब ने मौक़ा दिया, अब गुजरात की बारी है.

You cannot copy content of this page