नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा व अल-बद्र से सम्बन्ध रखने वाले एक हवाला ऑपरेटर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस पर आरोप है कि ये दोनों आतंकी संगठनों को फंडिंग करते थे. इसका नाम मोहम्मद यासीन बताया जाता है. सूत्रों कहना है कि वह अब तक लाखों रुपये हवाला के जरिये इधर-उधर कर चुका है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का दावा है कि कि साउथ अफ्रीका से उसके पास हवाला के जरिए 24 लाख रुपये आए थे. वह अब तक 17 लाख रुपये आंतकी संगठनों को मुहैया करा चुका है. बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 18 अगस्त को अब्दुल हामिद मीर नाम के एक आतंकी को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में खुलासे और निशानदेही के आधार पर दिल्ली से मोहम्मद यासीन को गिरफ्तारी किया गया है.
मोहम्मद यासीन नाम के इस हवाला ऑपरेटर को दिल्ली के तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद यासीन मीना बाजार दिल्ली में गारमेंट का व्यवसाय करता है. इसी व्यवसाय की आड़ में वह हवाला का कारोबार कर रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यासीन के पास से 7 लाख रुपये नकद , मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं.