नई दिल्ली : खबर है कि उत्तरी त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के उग्रवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया . अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवान की पहचान बीएसएफ की 145वीं बटालियन के गिरजेश कुमार के रूप में हुई है. उन्हें मुठभेड़ में घायल होने के बाद इलाज के लिए अगरतला ले जाया गया था.
बीएसएफ ने कहा कि 145 बीएन बीएसएफ, सेक्टर पनीसागर, त्रिपुरा का बीएसएफ गश्ती दल एनएलएफटी के संदिग्ध विद्रोहियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की चपेट में आ गया. बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद विद्रोही घने जंगल की आड़ में भाग खड़े हुए . इस मुठभेड़ में एचसी गिरजेश कुमार को गोली लगी. घायल जवान तुरंत हेलीकॉप्टर से अगरतला ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई.