29 अगस्त को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, राजनीतिक हालात पर होगा मंथन

Font Size

पटना :  बिहार में नवगठित महागठबंधन सरकार के बाद जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 अगस्त को होगी. खबर है कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बिहार में महागठबंधन सरकार के बाद यह पहली बैठक होगी. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल के रूप में प्रचारित करने की चर्चा जोरो पर है. हालांकि नीतीश कुमार ऐसे किसी प्रस्ताव से इनकार कर चुके हैं.

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब नीतीश कुमार ने भाजपा से दूरी बना ली है और सरकार गठन के लिए राष्ट्रीय जनता दल के साथ हाथ मिला लिया है. बिहार में हुए इस बड़े राजनीतिक बदलाव की देश में चर्चा गर्म है. अपने सियासी विरोधी आरजेडी से हाथ मिलाने के नीतीश कुमार के फैसले पर तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली. कांग्रेस, एनसीपी और दूसरे दलों ने नीतीश कुमार के इस फैसले का स्वागत किया जबकि भाजपा लगातार तीखे हमले कर रही है. संभव है इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की तरफ से पीएम पद के चेहरे को लेकर भी कुछ संकेत मिल सकते हैं जबकि राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक गठबंधन को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है.

You cannot copy content of this page