नई दिल्ली : भरता जैसा देश एक तरफ जनसँख्या वृद्धि से पैदा होने वाली समस्याओं से झूर रहा है तो दुनिया के कई देश जनसँख्या कम होने के भी से परेशान हैं. इस श्रेणी में रूस भी आ खड़ा है जहाँ जनसँख्या कम होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है और वहां की पुतिन सरकार परेशान है. दरअसल कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद रूस में जनसंख्या का संकट गहराने लगा है. देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक गजब फरमान सुनाया है. पुतिन ने रूसी महिलाओं को 10 बच्चे पैदा करने और उनको जिंदा रखने के लिए 13,500 पाउंड दिए जाने की घोषणा की है. देश में हिन् नहीं कूटनीतिक हलकों में भी व्लादिमीर पुतिन की इस घोषणा को उनकी हताशा के तौर पर देखा जा रहा है.
पुतिन सरकार की ओर से इस योजना को ‘मदर हीरोइन’ का नाम दिया गया है. वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने इसे रूस की घटती आबादी को फिर से बढाने के उपाय के रूप में घोषित किया है. रूसी राजनीति और सुरक्षा विशेषज्ञ डॉक्टर जेनी मैथर्स ने टाइम्स रेडियो पर बात करते हुए इस बात की जानकारी दी. चर्चा है कि सिर्फ रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण ही 50,000 से ज्यादा रूसी सैनिकों की जानें जा चुकी हैं. दूसरी तरफ कोरोना के कारण भी रूस में हजारों लोगों की जान गई है . राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ‘मदर हीरोइन योजना को इस स्थिति से बाहर आने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है.